तेलुगू अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 83 साल में हुआ निधन,
इंडस्ट्री में फैला शोक
13 days ago
Written By: ANJALI
तेलुगू सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 13 जुलाई को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हैदराबाद स्थित उनके निवास पर लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस लेने वाले इस दिग्गज कलाकार ने अपने चार दशक लंबे करियर में 700 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। मूल रूप से डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले श्रीनिवास ने कॉलेज के दिनों में थिएटर से जुड़कर अपनी जीवन दिशा बदल ली और बैंक की नौकरी छोड़ फिल्मी दुनिया में कदम रखा।
श्रीनिवास ने कई फिल्मों में किया काम
1970 के दशक में तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने वाले श्रीनिवास ने खलनायक से लेकर राजनेता तक विविध भूमिकाएं निभाईं। 'प्रेमाभिषेकम', 'अमरशिल्पी जकन्ना' जैसी फिल्मों में उनके यादगार अभिनय ने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। 1990 में उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर राजनीति में भी प्रवेश किया और 1999 में विजयवाड़ा से विधायक के रूप में चुनाव जीता। पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया पर उनकी मौत की कई झूठी खबरें वायरल हुई थीं।

तेलुगु इंडस्ट्री में फैला शोक
कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर ने पूरे तेलुगू फिल्म उद्योग को शोक में डाल दिया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि तेलुगू सिनेमा ने अपना एक महान स्तंभ खो दिया है। उनके द्वारा निभाए गए किरदार हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं, जिन्होंने इस दुखद घड़ी में निजता की मांग की है।