सिद्धार्थ - कियारा की बेटी से मिले सलमान खान,
सामने आई फोटो का क्या है सच!
7 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड के चर्चित स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में माता-पिता बने हैं। 15 जुलाई 2025 को जन्मी उनकी बेटी को लेकर फैंस उत्सुक हैं, लेकिन कपल ने अभी तक बच्ची की कोई तस्वीर सार्वजनिक नहीं की है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक AI जनित फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान को कियारा, सिद्धार्थ और एक बच्ची के साथ दिखाया गया है।
क्या है वायरल तस्वीर का सच?
फोटो में दिख रही बच्ची न तो कियारा-सिद्धार्थ की बेटी है और न ही सलमान खान उनसे मिलने गए थे। यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाई गई है। कुछ फैन पेजों ने इसे "कपल को बधाई" के कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने इसे सच मान लिया। कमेंट्स में कई यूजर्स ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा कि यह फोटो फेक है।
कपल की नो-फोटो पॉलिसी
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी के जन्म की घोषणा करते हुए स्पष्ट किया था कि वे इस पल को प्राइवेटली एन्जॉय करना चाहते हैं। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, "हम इस खास वक्त को अपने तरीके से जीना चाहते हैं और बच्ची को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखेंगे।" इससे साफ है कि वे अन्य सेलेब्स की तरह सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीरें शेयर नहीं करेंगे।
फैंस की प्रतिक्रिया
फैंस ने कपल के फैसले का समर्थन किया है, लेकिन AI फोटो को लेकर कुछ हैरान भी हैं। एक यूजर ने लिखा, "अगर यह फोटो फेक है, तो AI अब बहुत आगे निकल गया है!" जबकि कुछ ने कपल से बेबी की असली तस्वीर शेयर करने की मांग की। अभी तक न तो कियारा-सिद्धार्थ और न ही सलमान खान ने इस फोटो पर कोई प्रतिक्रिया दी है। फिलहाल, फैंस को कपल के आधिकारिक अपडेट्स का इंतजार करना होगा।