नेपोकिड का दाईजान सुनते ही क्यों भड़के करण जौहर,
सोशल मीडिया पर फैन को लताड़ा
5 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में यशराज फिल्म्स की नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा और उसके मुख्य अभिनेता अहान पांडे (अनन्या पांडे के भाई) की तारीफ करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा की। हालांकि, इस पोस्ट के बाद एक ट्रोलर नेपोटिज्म का मुद्दा उठाते हुए करण को "नेपोकिड का दाईजान" कहा, जिस पर करण ने बेबाक तरीके से जवाब दिया।
क्या था ट्रोलर का कमेंट और करण का जवाब?
एक यूजर ने करण की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "आ गया नेपोकिड का दाईजान।" इस पर करण ने हंसी-हंसी में जवाब देते हुए लिखा, "चुप कर, घर बैठे-बैठे नेगेटिविटी मत पाल, दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर।" उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
करण जौहर ने 'सैयारा' को लेकर क्या कहा?
करण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा, "मुझे याद नहीं आखिरी बार किसी फिल्म को देखकर ऐसा कब महसूस हुआ था। आंखों से आंसू बह रहे थे, लेकिन दिल में गहरी खुशी भी थी। खुशी इस बात की कि एक खूबसूरत प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर जीत हासिल की है और पूरे देश को फिर से प्यार में डाल दिया है।"
उन्होंने यशराज फिल्म्स को अपनी 'आल्मा मेटर' बताते हुए आदित्य चोपड़ा और फिल्म के निर्देशक मोहित सुरी को भी शाबाशी दी। साथ ही अहान पांडे के डेब्यू की तारीफ करते हुए लिखा, "अहान, तुमने मेरा दिल तोड़ दिया, लेकिन एक फिल्ममेकर के तौर पर मुझे फिर से प्रेरित कर दिया। तुम्हारी आंखों ने जो कहा, वो शब्दों से कहीं ज्यादा था।"
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने पहले दिन ही 28 करोड़ की शानदार ओपनिंग दर्ज की है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। अहान पांडे के अलावा फिल्म में नयनतारा और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। करण जौहर का यह पोस्ट और उनका ट्रोलर को दिया गया जवाब एक बार फिर साबित करता है कि वह न सिर्फ अपनी फिल्मों, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींचने में माहिर हैं।