कपिल शर्मा फिर लौटे हंसी का तूफान लेकर,
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर
4 days ago
Written By: Aniket Prajapati
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फैंस को हंसाने आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन का प्रोमो जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है। प्रोमो में शो के सभी पुराने कलाकार अपने नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। पिछले तीनों सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद अब 20 दिसंबर से रात 8 बजे यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा।
स्टारकास्ट वही, मस्ती दोगुनी
नेटफ्लिक्स ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा “शॉर्ट में कहें तो इंडिया के मस्तीवर्स में आपका स्वागत है।” इस बार भी शो की स्टारकास्ट बिल्कुल वही रखी गई है ताकि दर्शकों की पुरानी यादें जुड़ी रहें। नए सीजन में होस्ट के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह फिर से दिखाई देंगे। कपिल शर्मा कई मजेदार किरदार निभाते नजर आएंगे। सुनील ग्रोवर अपने फेमस किरदारों के साथ वापसी कर रहे हैं, जिससे दर्शकों में खास उत्साह है। इसके साथ ही कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी अपने अलग-अलग रोल में लोगों को हंसाते दिखाई देंगे। इन सभी कलाकारों के बीच जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और तगड़ी केमिस्ट्री इस सीजन को और भी मनोरंजक बनाने वाली है।
पिछले तीन सीजन रहे सुपरहिट
नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, और तीनों ही बेहद सफल रहे। फिल्मी सितारों ने शो में आकर अपने अनुभव साझा किए और दर्शकों को खूब हंसाया। कपिल शर्मा कॉमेडी के साथ-साथ एक शानदार टॉक शो होस्ट के रूप में भी अपनी जगह बना चुके हैं। अब उम्मीद है कि नया सीजन पिछले सीजन से भी ज्यादा मजेदार होगा और दर्शकों को नए अंदाज में भरपूर मनोरंजन मिलेगा।
18 साल से कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा
कपिल शर्मा पिछले लगभग 18 सालों से कॉमेडी की दुनिया में छाए हुए हैं। उन्होंने शुरुआत ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी का नया दौर’ जैसे लोकप्रिय शोज़ से की थी। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का शो शुरू किया, जिसका पहला एपिसोड ही लोगों के दिलों में बस गया। धर्मेंद्र पहले गेस्ट थे, और उसी दिन कपिल को लोगों ने हाथों-हाथ लिया। कई साल टीवी पर राज करने के बाद कपिल ने नेटफ्लिक्स पर कदम रखा, जहां उनका शो लगातार सुपरहिट रहा। अब चौथे सीजन का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।