डायनासोरों ने मचाया धमाल!
जानें ‘मेट्रो इन दिनों’ की कमाई
21 days ago
Written By: ANJALI
4 जुलाई 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी — हॉलीवुड की एक्शन और एडवेंचर से भरपूर ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ और अनुराग बसु की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘मेट्रो इन दिनों’। दोनों फिल्मों की शैली अलग है और दर्शक वर्ग भी अलग, लेकिन पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स से यह साफ हो गया है कि किस फिल्म ने बाज़ी मारी।
‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ की जबरदस्त शुरुआत
1993 में आई ‘Jurassic Park’ से शुरू हुई जुरासिक फ्रेंचाइजी की यह नई पेशकश ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ दर्शकों को एक बार फिर डायनासोरों की रोमांचक और खतरनाक दुनिया में ले जाती है। फिल्म ने पहले दिन ₹9 करोड़ की शानदार कमाई की है। Sacnilk के मुताबिक ये शुरुआती आंकड़े हैं और फाइनल कलेक्शन थोड़ा बदल सकता है। पिंकविला ने इसका अनुमान ₹8.5 से ₹9.5 करोड़ के बीच लगाया था। यह फिल्म पहले ही दिन ‘सितारे ज़मीन पर’, ‘F1’, ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ जैसी फिल्मों से आगे निकल गई और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह नजर आया।
‘मेट्रो इन दिनों’ की धीमी लेकिन स्थिर शुरुआत
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म ने ₹3.04 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की है। एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा के हिसाब से यह कमाई ठीक-ठाक मानी जा रही है। दर्शकों से अच्छे रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ मिलने के कारण मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म आगे चलकर रफ्तार पकड़ सकती है।2007 की ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ ने भी पहले दिन मात्र ₹80 लाख की कमाई की थी लेकिन धीरे-धीरे 24 करोड़ से ज्यादा कमा पाई थी।