आमने - सामने नजर आयेंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी,
‘जॉली एलएलबी 3’ का पहला मोशन पोस्टर जारी
1 months ago
Written By: anjali
बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘जॉली एलएलबी’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट ‘जॉली एलएलबी 3’ का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जो दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर रहा है। इस बार कहानी में और भी ज्यादा मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा, क्योंकि इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने नज़र आने वाले हैं।
पोस्टर में क्या है खास?
स्टार स्टूडियोज ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर यह मोशन पोस्टर शेयर किया। इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी वकील के गेटअप में एक दरवाजे से पहले अंदर घुसने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जबकि दोनों एक-दूसरे को रोक भी रहे हैं। पोस्टर में उनके बीच एक बकरी खड़ी है, जिसके मुंह में कोई कागज़ है, और दोनों के हाथों में कानूनी दस्तावेज भी नज़र आ रहे हैं। यह सीन फिल्म के हल्के-फुल्के लेकिन तगड़े कोर्टरूम ड्रामे का इशारा करता है।
असली जॉली कौन?
पोस्टर देखकर साफ है कि फिल्म में ‘असली जॉली’ बनने की जंग छिड़ने वाली है। स्टार स्टूडियोज ने कैप्शन में लिखा— "केस नंबर 1722 की जांच मंजूर हो गई है। एडवोकेट जॉली और एडवोकेट जॉली हाज़िर हों!" वहीं, अक्षय कुमार ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा— "कानपुर वाला जॉली उर्फ असली जॉली हाजिर है, मेरे मालिक!"
टीज़र रिलीज डेट
फैंस के उत्साह को देखते हुए मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि फिल्म का टीज़र 12 अगस्त को रिलीज होगा। पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने लगे। एक यूज़र ने लिखा— "इस बार जॉली बनाम जॉली, इंतज़ार नहीं हो रहा।" वहीं, दूसरे ने कहा— "सच में यह मजेदार लग रहा है, टीज़र के लिए कल तक का इंतज़ार मुश्किल है।"