रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी जॉली एलएलबी 3,
मेकर्स को भेजा गया समन
1 months ago
Written By: ANJALI
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) उन फिल्मों में से है, जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कोर्टरूम ड्रामा के इस नए पार्ट का टीजर सामने आते ही फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई।
टीजर में दिखा विवादित सीन
हाल ही में रिलीज हुए टीजर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ जज सुंदर लाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) भी नजर आए। इसी टीजर में एक सीन ऐसा था, जिसमें अक्षय और अरशद जज को मजाकिया अंदाज में "मामू" कहते हुए दिखते हैं। यही सीन अब विवादों का कारण बन गया है।
पुणे कोर्ट में दाखिल हुई याचिका
पुणे के वाजेद खान और गणेश मास्खे ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि मेकर्स ने कानूनी पेशे को हल्के और मजाकिया अंदाज में दिखाया है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, किसी वकील द्वारा खुले कोर्ट में जज को मामू कहना न्यायपालिका की गरिमा के खिलाफ है।
कलाकारों और निर्माताओं को समन जारी
शिकायत दर्ज होने के बाद कोर्ट ने जॉली एलएलबी 3 के कलाकारों और निर्माताओं को समन भेजा है। इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 28 अगस्त तय की गई है। अदालत ने आदेश दिया है कि उस दिन फिल्म के मेकर्स को कोर्ट में उपस्थित होना होगा।
रिलीज डेट पर संकट के बादल
फिल्म की रिलीज डेट पहले से ही 19 सितंबर घोषित की जा चुकी है। हालांकि, इस कानूनी पचड़े के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जॉली एलएलबी 3 तय समय पर सिनेमाघरों तक पहुंच पाएगी या विवाद इसके रास्ते में अड़चन डाल देगा।