जल्दबाजी में हिना खान ने क्यों की थी शादी?
खुला राज
23 days ago
Written By: ANJALI
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह सिर्फ उनकी बीमारी या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं, बल्कि उनकी चुपचाप हुई शादी और रियलिटी शो में एंट्री है। हिना खान ने 4 जून को अचानक शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ कोर्ट मैरिज की, जिसकी भनक तक किसी को नहीं लगी थी।
हिना और रॉकी पिछले 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। जब भी शादी को लेकर सवाल उठता, दोनों यही कहते कि फिलहाल उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है और वो अपनी हैप्पी स्पेस में हैं। ऐसे में अचानक शादी की खबर ने फैंस को सरप्राइज तो दिया, लेकिन साथ ही कई सवाल भी खड़े कर दिए।
प्रेग्नेंसी की अफवाहें और फैंस की जिज्ञासा
शादी के कुछ ही दिनों बाद हिना और रॉकी को रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर साथ देखा गया। हिना उस दौरान पिंक ड्रेस में नजर आईं, जिसमें उनकी टमी थोड़ी बाहर निकली दिखी। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगीं कि हिना प्रेग्नेंट हैं और इसी वजह से उन्होंने जल्दबाजी में शादी की। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से उनकी बॉडी में सूजन आई है।हालांकि हिना ने इन तमाम चर्चाओं पर कोई बयान नहीं दिया है। न ही प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि हुई है, और न ही खंडन।
शो के प्रमोशन की रणनीति या निजी फैसला?
अब जब हिना और रॉकी की शादी को एक महीना हो गया है और वे साथ में 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाले हैं, तो कई लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि शादी एक प्रमोशनल स्ट्रेटेजी का हिस्सा हो सकती है। कुछ फैंस का मानना है कि शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने कपल को शो से पहले शादी करने और उसका खुलासा करने की डील ऑफर की हो सकती है।
फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर
जो भी हो, एक बात तय है—हिना और रॉकी को पति-पत्नी के रोल में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी केमिस्ट्री पहले ही कई बार सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर चुकी है। अब जब वे एक रियलिटी शो में एक साथ नजर आएंगे, तो निश्चित तौर पर शो की टीआरपी को फायदा होगा। हिना की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ एक बार फिर खबरों में है, और फैंस हर अपडेट पर नजरें गड़ाए बैठे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये शादी महज एक निजी फैसला थी या फिर शो के प्रमोशन का हिस्सा।