बर्थडे से पहले मुश्किलों में फंसे गुरु रंधावा,
स्कूली लड़कियां बनी वजह
1 months ago
Written By: ANJALI
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा 30 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं, लेकिन इससे ठीक पहले वे एक नए विवाद में आ गए हैं। हाल ही में रिलीज हुआ उनका गाना ‘अजुल’ सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है और इसके चलते सिंगर पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
गाना कर रहा है ट्रेंड
‘अजुल’ इसी अगस्त महीने में रिलीज हुआ था और रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी यह यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। फिलहाल गाना म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में 12वें नंबर पर बना हुआ है। अब तक इसे 43 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 74 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
विवाद की वजह
गाने में गुरु रंधावा को स्कूली लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही गाने में शराब का जिक्र भी किया गया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि गाने में स्कूल की लड़कियों को गलत तरीके से पेश किया गया है और उन्हें सिर्फ एक ऑब्जेक्ट की तरह दिखाया गया है।
सोशल मीडिया रिएक्शन
गाने को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक यूजर ने लिखा – “‘अजुल’ में गुरु रंधावा स्कूली लड़कियों को घूरते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रोल होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर कमेंट्स हाइड कर दिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा – “गुरु रंधावा का नया गाना बेहद गंदा है। एक बड़ा आदमी स्कूल की लड़की की ओर तुरंत अट्रैक्ट हो जाता है और इसे रोमांटिक दिखाया गया है। हमने कब से ऐसे पीडो बिहेवियर को नॉर्मल बनाना शुरू कर दिया है?”