दोबारा पेरेंटस बने गौहर - जैद दरबार,
सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज
6 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार गौहर खान (Gauahar Khan) एक बार फिर मां बन गई हैं। अभिनेत्री ने 1 सितंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। गौहर और उनके पति ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) ने यह खुशखबरी 3 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैन्स के साथ साझा की।
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
गौहर और ज़ैद ने अपने बेटे ज़ेहान के साथ एक प्यारा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,“बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम... ज़ेहान अपने नए बेबी ब्रदर के साथ अपनी किंगडम शेयर करने के लिए बहुत खुश है। हमारी फैमिली के लिए सभी से निरंतर प्यार और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं।”इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं।
सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
गौहर और ज़ैद को कई मशहूर हस्तियों ने बधाई दी। सिंगर नीती मोहन ने लिखा – “ओएमजी! यह खबर सुनकर हमें बहुत खुशी हुई। खासकर ज़ेहान को ढेर सारी बधाई।” एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर और स्वरा भास्कर ने भी कपल को शुभकामनाएं दीं।
पहले बच्चे का जन्म 2023 में हुआ था
गौहर खान और ज़ैद दरबार ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। कपल ने मई 2023 में अपने पहले बेटे ज़ेहान का स्वागत किया था। इसी साल अप्रैल 2025 में गौहर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और अब वे दो बेटों की मां बन चुकी हैं।
फैन्स कर रहे हैं प्यार बरसाने
गौहर खान और ज़ैद दरबार की यह खुशी का पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैन्स और उनके करीबियों की ओर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।