दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत में शोक की लहर,
फिश वेंकट की किडनी फेलियर से निधन
7 days ago
Written By: ANJALI
दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत में शोक की लहर है। तेलुगु फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन फिश वेंकट (वेंकटेश) का 18 जुलाई, 2024 को 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था।
किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया, परिवार को नहीं मिला डोनर
फिश वेंकट को किडनी फेलियर की समस्या थी और उन्हें जल्द से जल्द ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। परिवार ने 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद जुटाई, लेकिन सही समय पर किडनी डोनर नहीं मिल पाया। उनकी बेटी श्रवंती ने मीडिया को बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी हालत बहुत गंभीर थी।
प्रभास से मदद का दावा झूठा निकला
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बाहुबली फेम प्रभास ने फिश वेंकट के इलाज के लिए 50 लाख रुपये देने का वादा किया था। हालांकि, बाद में पता चला कि यह एक फर्जी कॉल थी। फिश वेंकट की बेटी ने बताया, "कोई अज्ञात व्यक्ति प्रभास का असिस्टेंट बनकर आया था, लेकिन बाद में पता चला कि यह स्कैम था।" प्रभास की टीम ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की और परिवार को वास्तव में कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली।
क्यों कहलाते थे 'फिश वेंकट'?
उनका असली नाम मंगलमपल्ली वेंकटेश था, लेकिन तेलुगु एक्सेंट में बोलने के कारण उन्हें "फिश वेंकट" के नाम से जाना जाता था। उन्होंने गब्बर सिंह, हिप्पी, सुपरस्टार किडनैप जैसी हिट फिल्मों में काम किया था। उनकी कॉमेडी टाइमिंग और अभिनय शैली के कारण उनकी तुलना मशहूर एक्टर रामी रेड्डी से की जाती थी।
साउथ इंडस्ट्री में शोक
उनके निधन की खबर सुनकर तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने शोक जताया है। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं और उनकी याद में पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं। फिश वेंकट का निधन साउथ सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी कॉमेडी और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता था। उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में संवेदनाएं।