Elvish Yadav के घर पर हुई फायरिंग,
तीन बदमाशों पर शक
1 months ago
Written By: anjali
लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर रविवार तड़के ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बाइक पर सवार बदमाशों ने सेक्टर 57 स्थित उनके आवास पर करीब दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।
सुबह तड़के हुई वारदात
यह घटना रविवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हुई। उस समय घर पर एल्विश मौजूद नहीं थे, वे विदेश में हैं। फायरिंग के दौरान उनकी मां और एक केयरटेकर घर में थे। गनीमत यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन वारदात से परिवार दहशत में है।
तीन बदमाशों पर शक
पुलिस के शुरुआती बयान के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले तीन बाइक सवार बदमाश थे। उन्होंने घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि फायरिंग के दौरान अंदाज़न 25-30 गोलियां चलीं।
पुलिस की जांच तेज
सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं। इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिवार का बयान
मीडिया से बातचीत में एल्विश के पिता ने बताया कि गोलीबारी के वक्त परिवार सो रहा था। घटना अप्रत्याशित थी और इससे पहले किसी तरह की धमकी नहीं मिली थी।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया के घर पर भी फायरिंग हुई थी। करीब एक महीने के भीतर इस तरह की दूसरी वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।