दृश्यम 3 को लेकर बड़ा अपडेट,
जाने कब से शुरु होगी शूटिंग
17 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड के दमदार कलाकार अजय देवगन अपनी शानदार परफॉर्मेंस और इंटेंस थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों की फ्रेंचाइजी जैसे ‘दृश्यम’ को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखी जाती है। अब जब “दृश्यम 3” को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
शूटिंग कब से शुरू होगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग 2 अक्टूबर 2025 से मुंबई में शुरू होने जा रही है। इस बार भी फिल्म के निर्देशन की कमान अभिषेक पाठक संभालेंगे, जिन्होंने “दृश्यम 2” में अपने काम से दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म के मलयालम संस्करण में मोहनलाल नजर आएंगे, जबकि हिंदी वर्जन में अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाएंगे।
अक्षय खन्ना और तब्बू की दमदार वापसी
रिपोर्ट के अनुसार, “दृश्यम 2” में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने वाले अक्षय खन्ना एक बार फिर अपने किरदार में वापसी करेंगे। उनके साथ तब्बू भी इस थ्रिलर का हिस्सा होंगी। बताया जा रहा है कि हाल ही में डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने इन दोनों कलाकारों से मुलाकात की, जहां स्क्रिप्ट सुनते ही दोनों ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी।
फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट होगा ‘दृश्यम 3’
फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर चलती हुई कहानियों को कई पार्ट्स में बांटा जाता है, लेकिन इस बार मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ‘दृश्यम 3’ इस फ्रेंचाइजी का अंतिम चैप्टर होगा। फिल्म की कहानी ठीक वहीं से शुरू होगी जहां “दृश्यम 2” का अंत हुआ था। इस बार भी थ्रिल, सस्पेंस और इमोशन्स का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। अजय देवगन न सिर्फ “दृश्यम” सीरीज बल्कि “रेड”, “सिंघम” जैसी कई फ्रेंचाइजी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा हैं। हाल ही में आई रेड 2 को भी लोगों ने खूब पसंद किया और इसे इस साल की हिट फिल्मों की सूची में गिना जा रहा है।
क्या है दर्शकों की उम्मीद?
दृश्यम जैसी थ्रिलर फिल्मों में दर्शक सिर्फ कहानी नहीं बल्कि किरदारों की परतें, सस्पेंस की परत-दर-परत खुलती कहानी और अंत में चौकाने वाला ट्विस्ट भी चाहते हैं। अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ “दृश्यम 3” से भी यही उम्मीदें की जा रही हैं — कि यह फिल्म न सिर्फ फ्रेंचाइजी का क्लोजिंग चैप्टर होगी, बल्कि दर्शकों को एक यादगार अनुभव देगी।