कपूर खानदान पर खास डॉक्यूमेंट्री,
‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ ट्रेलर हुआ जारी
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
नेटफ्लिक्स पर आने वाली नई डॉक्यूमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज़ किया गया। यह शो कपूर परिवार पर आधारित है, जिन्हें अक्सर “भारत का पहला फिल्मी परिवार” कहा जाता है। ट्रेलर में परिवार की कई पीढ़ियाँ एक साथ दिखाई गई हैं — करीना कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक कई सदस्य अलग-अलग लुक में नज़र आएँ। ट्रेलर की शुरुआत राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर पूरे परिवार के एकत्र होने से होती है और पूरा माहौल खाने-पीने और पारिवारिक यादों के इर्द-गिर्द घूमता है। ट्रेलर में दिख रहा है कि कपूर परिवार खाना कितना पसंद करता है और कई खास पलों को साझा कर रहा है। डॉक्यूमेंट्री 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
एक छत के नीचे कई सितारे और पारिवारिक पल
ट्रेलर में रणबीर कपूर को अपने कज़िन के साथ खाना बनाते हुए देखा जा सकता है। परिवार वाले खाने-पीने के साथ बचपन की यादें, फिल्मी किस्से और पारिवारिक गॉसिप एक-दूसरे के साथ बाँटते दिखते हैं। करीना कपूर के साथ सैफ अली खान भी दिखाई दिए हैं, जो कपूर परिवार के दामाद हैं। रणबीर, रिद्धिमा, करिश्मा, आदर जैन, अरमान जैन, नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा जैसे सदस्य ट्रेलर में शामिल हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर पारिवारिक गर्मजोशी और मस्ती के कई पल दिखाता है।
आलिया भट्ट की गैरमौजूदगी पर फैन्स नाराज़
ट्रेलर में एक बड़ी बात जो फैंस का ध्यान खींच रही है, वह है आलिया भट्ट की अनुपस्थिति। आलिया रणबीर कपूर की पत्नी हैं और कपूर परिवार की बहु मानी जाती हैं, लेकिन ट्रेलर में उनका नाम या चेहरा नहीं दिखा। इससे कई दर्शक मायूस और हैरान हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल उठाए—“आलिया कहां हैं?” कुछ लोगों ने आशा जताई कि शायद वह रिलीज के समय या शो के किसी एपिसोड में सरप्राइज़ गेस्ट की तरह नज़र आएँगी। कुछ ने लिखा कि आलिया पारिवारिक आयोजनों में कम ही दिखती हैं, इसीलिए उनकी गैरमौजूदगी पारंपरिक प्रश्नों को जन्म दे रही है।
रिलीज डेट और उम्मीदें
नेटफ्लिक्स की यह डॉक्यूमेंट्री कपूर खानदान के उन पहलुओं को दिखाने का वादा करती है जो फैंस कभी पर्दे पर नहीं देख पाते—खाना, पारिवारिक बातें और निजी पलों की गर्मजोशी। मेकर्स ने ट्रेलर के ज़रिये परिवार के कई सदस्यों की झलक दी है और 21 नवंबर को पूरी डॉक्यूमेंट्री रिलीज की जाएगी। दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी हुई है कि क्या आलिया भी कहीं इसमें नजर आएंगी या नहीं, और क्या शो कपूर परिवार की पुरानी कहानियों व अनकहे किस्सों को बेनकाब करेगा।