T-series ने लिया बड़ा फैसला
दिलतीज दोसांझ के फैंस हुए निराश
21 days ago
Written By: ANJALI
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर रिलीज के साथ ही बवाल मच गया। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी के कारण इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया, जबकि कई अन्य देशों में यह फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है।
हानिया आमिर बनी दिलजीत की मुश्किल
फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार की मौजूदगी ने दिलजीत के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं। भारत में कई फिल्म संगठन पहले ही पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ सख्त रुख अपना चुके हैं। इसी बीच FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने मांग की थी कि दिलजीत को अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से हटा दिया जाए। हालांकि, बाद में यह प्रतिबंध हटा लिया गया।
क्यों हटाया गया बैन?
FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस फैसले के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि T-Series के प्रमुख भूषण कुमार ने संघ से दो बार मुलाकात की और यह अनुरोध किया कि ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग दिलजीत के हिस्से के साथ लगभग पूरी हो चुकी है, बस एक गाने की शूटिंग बाकी है। ऐसे में दिलजीत को फिल्म से हटाना संभव नहीं है। इस पर महासंघ ने केवल इस एक मामले में छूट दी।
भूषण कुमार का बड़ा फैसला
भूषण कुमार ने यह भी साफ किया कि ‘बॉर्डर 2’ के बाद वह दिलजीत दोसांझ के साथ कभी काम नहीं करेंगे। उन्होंने इस बारे में महासंघ को एक औपचारिक पत्र भी सौंपा है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में वह ऐसे किसी कलाकार को मौका नहीं देंगे जो विवाद में घिरा हो।
अशोक पंडित का सख्त संदेश
IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी इस मसले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “दिलजीत दोसांझ पर से प्रतिबंध केवल ‘बॉर्डर 2’ के लिए हटाया गया है। महासंघ का असहयोग अभियान अभी भी जारी है। अगर कोई और निर्माता उनके साथ काम करता है, तो उसे भारी नुकसान झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।”
आगे की राह मुश्किल
हालांकि दिलजीत दोसांझ ने खुद पुष्टि की है कि वह ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं, लेकिन इस पूरे विवाद ने उनके करियर की राह में कांटे बिछा दिए हैं। अब जब प्रमुख प्रोडक्शन हाउस और फिल्म संगठनों ने उनसे दूरी बना ली है, तो देखना होगा कि आगे दिलजीत इस संकट से कैसे उबरते हैं।