सरदार जी 3 कॉन्ट्रोवर्सी पर पहली बार दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी,
कहा-हमारे हाथ में कुछ भी...
1 months ago
Written By: ANJALI
ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 इस वक्त पूरे देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। फिल्म में पाकिस्तानी स्टार्स को देखने के बाद से काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसके बाद से हर तरफ दिलजीत को क्रिटिसाइज किया जा रहा है। उनकी फिल्म को भी भारत में रिलीज नही किया जायेगा। फिल्म का ट्रेलर भी यूट्यूब पर नजर नही आ रहा है। जहांं चारो तरफ फिल्म को लेकर लोगों में आक्रोश है वहीं अब दिलजीत का भी फिल्म को लेकर एक बयान सामने आया है।
सरदार जी 3 को लेकर दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी
दिलजीत दोसांझ ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "जब यह फिल्म बनाई गई थी, तब स्थितियां अलग थीं। फरवरी में जब हमने शूटिंग की, तब भी हालात सामान्य थे। कई चीजें हमारे हाथ में नहीं होती। प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, इसलिए इसे विदेशों में रिलीज किया जाएगा। उन्हें लगा कि एक बाजार (भारत) हटने से नुकसान तो होगा ही।" हानिया आमिर के साथ काम करने पर उन्होंने कहा, "वह बहुत पेशेवर हैं। शूटिंग के दौरान हमारे पास ज्यादा समय नहीं था। मैं उनके काम का सम्मान करता हूं और हमेशा सबकी प्राइवेसी का ख्याल रखता हूं। मैं खुद प्राइवेट रहता हूं, इसलिए दूसरों को भी स्पेस देता हूं, खासकर महिलाओं को। हमारी बातचीत सीधी और काम तक सीमित रहती थी।"
भारत में बैन और पाकिस्तानी मीडिया की प्रतिक्रिया
भारत सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है, और दिलजीत पर "देशद्रोह" के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तानी मीडिया इस मौके का फायदा उठाकर भारत पर तंज कस रहा है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने दिलजीत की तारीफ करते हुए भारत को चुनौती दे डाली, जिससे विवाद और बढ़ गया है।
क्या होगा फिल्म का भविष्य?
चूंकि फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, इसलिए इसका व्यावसायिक प्रदर्शन प्रभावित होगा। हालांकि, ओवरसीज मार्केट, खासकर पंजाबी डायस्पोरा में, इसे कुछ सफलता मिल सकती है। लेकिन भारतीय दर्शकों के बीच दिलजीत की छवि को नुकसान पहुंचा है, और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर #BoycottDiljit ट्रेंड हो रहा है।