1960 की मशहूर कव्वाली से जुड़ा ‘धुरंधर’ का हिट गाना,
रणवीर की पाकिस्तान एंट्री और संगीत की चर्चा
4 days ago
Written By: Aniket Prajapati
फिल्म धुरंधर हाल ही में दर्शकों और चर्चा दोनों का केन्द्र बनी हुई है। इस फिल्म के एक गाने ‘कारवां की तलाश है’ ने खास ध्यान खींचा क्योंकि यह मूल रूप से 1960 में आई फिल्म ‘बरसात की रात’ की लोकप्रिय कव्वाली का रीमिक्स है। पी. एल. संतोषी निर्देशित उस फिल्म में मधुबाला और भारत भूषण मुख्य भूमिका में थे और उनकी फिल्मी कव्वाली दर्शकों की पसंद बनी थी। धुरंधर में यही कव्वाली आधुनिक अंदाज में पेश की गई है और रणवीर सिंह की पाकिस्तान के कराची में एंट्री में यही गाना बैकग्राउंड के रूप में काम आता है। गाने और उसकी रीमिक्स ने आज के दर्शकों का भी खूब ध्यान खींचा है।
कैसे जुड़ी पुरानी कव्वाली से नई कहानी
1960 की फिल्म ‘बरसात की रात’ में फिल्म को रफी अजमेरी, शरसार शालिनी और भारत भूषण ने मिलकर लिखा था। उस दौर की मशहूर कव्वाली ‘कारवां की तलाश है’ को धुरंधर में रीमिक्स कर आधुनिक साउंड और परिदृश्य में पेश किया गया है। इस रीमिक्स ने पुराने गीत की आत्मा बचाते हुए नए उदाहरण और टोन दिए हैं, जिससे फिल्म के सैटिंग और रणवीर की एंट्री को और दम मिला है।
धुरंधर का संगीत और कुल एलबम
धुरंधर के संगीतकार शाश्वत सचदेव ने फिल्म के पूरे साउंडट्रैक को तैयार किया है। फिल्म का एलबम कुल 11 गानों पर मिलता है, जिनमें धुरंधर (टाइटल ट्रैक), इश्क जलकर - कारवां, गहरा हुआ, तेरी नी करारन, रन डाउन द सिटी - मोनिका, शरारत, एज-एज, लूट ले गया, ये इश्क इश्क, नाल नचना और रंबा हो शामिल हैं। इन गानों ने दर्शकों के बीच अलग-अलग रूचि जगाई है और ‘कारवां’ की रीमिक्स को विशेष सराहना मिल रही है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस और कास्ट
आदित्य धर निर्देशित धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई है, मात्र छह दिनों में 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ने कहानी, एक्शन और संगीत की तारीफ की है।
निर्माण और आगे की योजनाएँ
फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज़ और बी62 स्टूडियोज़ के बैनर तले ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है। फिल्म की सफलता के बीच इसकी कहानी दो भागों में आगे बढ़ने का ऐलान भी हुआ है और अगले साल इसके सीक्वल की उम्मीद है। कुल मिलाकर पुराने गीत की नई प्रस्तुति और दमदार फिल्मी परफॉर्मेंस ने धुरंधर को 2025 की प्रमुख फिल्मों में शुमार कर दिया है।