धुरंधर ने तहलका मचा दिया:
छह दिनों में 180 करोड़ कमाई, ऋतिक ने कहानी की तारीफ की
4 days ago
Written By: Aniket Prajapati
फिल्म धुरंधर 2025 की चर्चित फिल्मों में शुमार हो चुकी है। आदित्य धर निर्देशित यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई और महज छह दिनों में 180 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म की कहानी, दमदार एक्शन sequences, कसी हुई पटकथा और खूबसूरत संगीत की वजह से दर्शक और फ़िल्मी हस्तियाँ भी प्रभावित हुए हैं। रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं और सारा अर्जुन, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल व अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों ने सहायक भूमिकाएँ निभाई हैं। फिल्म की सक्सेस के बाद अब इसके सीक्वल की भी चर्चा है, कहा जा रहा है कि यह कहानी दो भागों में आगे बढ़ेगी और अगले साल दूसरा पार्ट रिलीज़ होगा।
ऋतिक रोशन ने फिल्मों की भाषा में दी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में धुरंधर की कहानी और कलाकारों की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि वे सिनेमा को प्यार करते हैं और उन लोगों की पसंद करते हैं जो कहानी में पूरी तरह उतर जाते हैं। ऋतिक ने स्पष्ट किया कि वे फिल्म की राजनीति से असहमत हो सकते हैं, पर एक सिनेमा प्रेमी और विद्यार्थी के नाते उन्हें कहानी बहुत पसंद आई और उन्होंने बहुत कुछ सीखा। ऋतिक के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी पिछली फिल्मों जैसे वॉर और फाइटर की भी चर्चा कर दी, पर अधिकांश प्रतिक्रियाओं में फिल्म की तारीफ ही नजर आई।
फिल्म की कहानी और बॉक्स ऑफिस पर पकड़
धुरंधर की कहानी एक गुप्त जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कराची के लयारी इलाके में गिरोहों और अपराधियों से निपटने की कोशिश करता है। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और इसकी स्क्रिप्ट और एक्शन सीक्वेंस को दर्शकों ने सराहा है। शुरुआती कमाई और प्रतिक्रिया को देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ रुपये के विश्व स्तर के आंकड़े को पार कर सकती है।
अगला चरण — सीक्वल का इंतजार
फिल्म की सफलता के बाद निर्माताओं ने भी आगे की राह स्पष्ट कर दी है। बताया जा रहा है कि यह कहानी दो भागों में आगे बढ़ेगी और अगले साल इसका अगला हिस्सा दर्शकों के सामने होगा। हिट कास्ट, दमदार एक्शन और चर्चा में रहने वाली कहानी के साथ धुरंधर ने 2025 का आखिरी महीना धमाकेदार बना दिया है।