रजनीकांत की कुली को मिली फैंस की तारीफें,
सोशल मीडिया पर छा गई फिल्म
1 months ago
Written By: anjali
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कूली’ आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लंबे समय से फैंस में उत्साह था और रिलीज के पहले ही दिन सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू की बाढ़ आ गई है।
सोशल मीडिया पर शुरुआती रिएक्शन
अर्ली मॉर्निंग शोज के बाद X (ट्विटर) पर दर्शकों ने अपनी राय साझा की है। ज्यादातर फैंस ने इसे एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म बताया है। एक यूजर ने लिखा – "सिनेमाघरों में फिल्म देखने का ये मेरे लिए अब तक सबसे बेहतरीन अनुभव है, मैं लकी हूं जो कूली देख रहा हूं।" एक अन्य यूजर का कहना है – "अभी अभी कूली देखी, भाई साहब रजनीकांत का स्वैग और फिल्म वाकई कमाल है। अनिरुद्ध का म्यूजिक भी दमदार, पैसा वसूल।"
लोकेश कनगराज की फिल्म पर मिली-जुली राय
जहां कई दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह निर्देशक लोकेश कनगराज की अब तक की सबसे हल्की फिल्म है। हालांकि, रजनीकांत का करिश्मा और फिल्म का म्यूजिक दर्शकों को बांधे रखने में सफल हो रहा है। रजनीकांत का स्टार पॉवर और अनिरुद्ध का म्यूजिक ‘कूली’ को दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बना रहे हैं। चाहे फिल्म को लेकर राय अलग-अलग हो, लेकिन फैंस के लिए यह पैसा वसूल एंटरटेनमेंट है।