बॉलीवुड के ये सितारें है शिव प्रेमी,
एक ने तो गुदवा रखा है टैटू
12 days ago
Written By: ANJALI
11 जुलाई से शुरू हुए सावन के महीने में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी भगवान शिव की विशेष पूजा में जुट गए हैं। कुछ मंदिरों में आरती उतारते नजर आते हैं, तो कुछ ने शरीर पर शिव टैटू गुदवाकर अपनी आस्था प्रकट की है। आइए जानते हैं इन सेलेब्रिटीज के अनोखे शिव भक्ति रिवाज:
1. इंदिरा कृष्णा:
'रामायण' में माता कौशल्या का रोल निभाने वाली इंदिरा कृष्णा मानती हैं कि "शिव साधना नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है" उनका कहना है: "शिवजी मोक्ष देने वाले हैं। इनकी पूजा से मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है"
2. अजय देवगन:
'सिंहम' फेम इस स्टार ने अपने छाती पर महादेव और त्रिशूल गुदवाया है। हर सावन में विशेष रूप से कावड़ यात्रा का समर्थन करते हैं
3. ऋतिक रोशन:
अपने इंस्टाग्राम पर नटराज शिव की तस्वीरें शेयर करते हैं। सावन में शिव तांडव स्टंट वीडियोज पोस्ट कर चुके हैं।
4. संजय दत्त:
हमेशा भस्म लगाए और रुद्राक्ष माला धारण करते नजर आते हैं। कंधे पर "ॐ नम: शिवाय" टैटू गुदवाया है। मानते हैं: "भोलेनाथ ने मुझे हर संकट से बचाया"
5. कंगना रनौत:
हिमाचल के मंदिरों में ध्यान लगाती नजर आती हैं। कह चुकी हैं: "मुश्किल वक्त में शिवजी का ध्यान मुझे शक्ति देता है"
क्यों है सावन में शिव पूजा खास?
आध्यात्मिक लाभ: मन को शांति और एकाग्रता मिलती है
सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंस: जनता को धर्म से जोड़ने का माध्यम
ट्रेंडिंग प्रैक्टिस: टैटू और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए युवाओं तक पहुंच