बॉलीवुड के ये स्टार रियल नाम से ज्यादा,
रील नाम से है मशहूर
1 months ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया में नाम की पहचान बहुत मायने रखती है। कई बार एक नाम ही स्टारडम की पहली सीढ़ी बन जाता है। यही वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने असली नाम को छोड़कर एक नया नाम अपनाया कुछ ने फिल्मी दुनिया में आसानी से पहचान बनाने के लिए, तो कुछ ने ज्योतिषीय सलाह पर नाम में बदलाव किया। तो चलिए आपको बताते है कि आखिर वो कौन से सितारें है जिन्होंने अपना असली नाम बदल कर दूसरा नाम रखा है तो चलिए शुरु करते है।
दिलीप कुमार - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का जी हां, जिन दिलीप साहब को हम सब इस नाम से जानते थे ये तो उनका असली नाम है ही नहीं उनका असली नाम मुहम्मद युसुफ खान था। जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तब भारत-पाक बंटवारे के समय मुस्लिम नामों को लेकर संकोच होता था। स्टूडियो ने उन्हें एक हिंदू नाम अपनाने की सलाह दी, जिससे वह सभी वर्गों में लोकप्रिय हो सकें। ‘दिलीप कुमार’ नाम के साथ उनकी एक अलग ही पहचान बन गई और वे ट्रेजेडी किंग कहे जाने लगे।
अमिताभ बच्चन- वहीं इस लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के शहंशाह का जिन्हें उनके फैंस प्यार से "बिग बी", "शहंशाह", "सदी के महानायक" और "एंग्री यंग मैन" जैसे नामों से बुलाते हैं.लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन का रियल नाम अमिताभ नहीं है ...उनका असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनका नाम इंकलाब रखा था, जो "इंकलाब जिंदाबाद" नारे से प्रेरित था. बाद में, कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह पर, उनके पिता ने उनका नाम बदलकर अमिताभ बच्चन कर दिया और अपना उपनाम "बच्चन" उनके नाम के साथ जोड़ दिया
अक्षय कुमार - वहीं अक्षय कुमार ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था। कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म "आजनबी" में अक्षय नाम के किरदार से प्रेरित होकर यह नाम रखा था। अक्षय नाम ने उनकी किस्मत ही बदल दी और वे बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो बन गए। उनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है।
रेखा - वहीं बॉलीवुड की नजाकत और सुंदरता से लोगों का दिल जीतने वाली रेखा जी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बॉलीवुड की मैडोना के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस रेखा के चाहने वालों को शायद ही पता हो । आपको बता दें कि रेखा का असली नाम भानुरेखा है रेखा ने अपने नाम को छोटा और आकर्षक बनाया। ‘भानुरेखा’ को शॉर्ट कर के ‘रेखा’ कर दिया गया ताकि यह ज्यादा आसानी से याद रहे और स्क्रीन पर प्रभावशाली लगे।
सनी देओल- वहीं ढ़ाई किलो के हाथ के लिए जाने जाने वाले सनी पाजी का भी असली नाम सनी देओल नहीं है सनी का असली नाम अजय सिंह देओल है। उनके पिता धर्मेंद्र उन्हें बचपन से ‘सनी’ बुलाते थे, जो बाद में उनका फिल्मी नाम बन गया। ‘सनी देओल’ नाम के साथ उन्होंने एक्शन फिल्मों में धमाल मचा दिया।
शिल्पा शेट्टी - वहीं अपनो ठुमकों से यूपी बिहार लूटने वाली शिल्पा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जी हां, उनका असली नाम शिल्पा नहीं है बल्कि अश्विनी शेट्टी है। करियर की शुरुआत में एक पंडित की सलाह पर उनके माता-पिता ने उनका नाम बदलकर ‘शिल्पा’ रख दिया। माना जाता है कि इससे उनकी कुंडली में सकारात्मक बदलाव आए।
कैटरीना कैफ- वहीं अपनी शानदार एक्टिंग और डांस मूव्स के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कैटरीना भी इस लिस्ट में शुमार है। इंडस्ट्री में आसानी से नाम चर्चा में रहे इसके लिए निर्माता निर्देशक कैज़ाद गुस्ताद ने उनका सरनेम ‘कैफ’ रखने का सुझाव दिया, जो भारत में ज़्यादा एक्सेपटेबल और मुस्लिम समुदाय में लोकप्रिय था।
मिथुन चक्रवर्ती - वहीं इंडस्ट्री में मिथुन दा के नाम से मशहूर एक्टर मिथुन का असली नाम कुछ और है। उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। दरअसल गौरांग नाम थोड़ा परंपरागत और कठिन था, जबकि 'मिथुन' नाम अधिक मॉडर्न और आकर्षक था। इसी नाम ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
राजकुमार राव- वहीं एक्टर राजकुमार राव ने भी अपना नाम बदला है। उनका असली नाम राजकुमार यादव है लेकिन इंडस्ट्री में पहले से कई 'यादव' सरनेम वाले थे, इसलिए उन्होंने मां का सरनेम ‘राव’ जोड़ा ताकि उनकी अलग पहचान बन सके।