ये है बॉलीवुड के वो सितारें जिन्होंने फैंस के दिल में ही नहीं,
बल्कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया नाम
1 months ago
Written By: ANJALI
हिंदी सिनेमा की चमक-धमक भरी दुनिया में कुछ ऐसे सितारे हैं, जिनकी पहचान सिर्फ शानदार एक्टिंग या सुपरहिट फिल्मों से ही नहीं, बल्कि अपने अनोखे और अद्भुत रिकॉर्ड्स से भी है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल होना किसी भी शख्स के लिए गर्व की बात होती है — और जब बात बॉलीवुड की हो, तो ये उपलब्धि और भी खास बन जाती है। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिन्होंने अपनी कला, मेहनत या खास उपलब्धि के दम पर गिनीज रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बनाई।
1. अक्षय कुमार
22 फरवरी 2023 को मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने महज 3 मिनट में 184 सेल्फी लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। यह रिकॉर्ड उन्होंने अपनी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन के दौरान बनाया, जो फैंस के साथ उनके जबरदस्त कनेक्शन को दिखाता है।
2. अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 19 अन्य सिंगर्स के साथ मिलकर ‘श्री हनुमान चालीसा’ गाया था, जिसके लिए उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला। यह पहला मौका था जब किसी बॉलीवुड अभिनेता ने इतने सिंगर्स के साथ धार्मिक गीत गाया हो।
3. शाहरुख खान
किंग खान शाहरुख का नाम साल 2013 में बतौर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर के तौर पर गिनीज बुक में दर्ज हुआ। उस साल उनकी कमाई लगभग ₹220.5 करोड़ थी, जिसने उन्हें एक नया रिकॉर्ड दिलाया।
4. कटरीना कैफ
कटरीना ने भी शाहरुख की तरह 2013 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई। उन्होंने साल भर में ₹63.75 करोड़ की कमाई की और वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गईं।
5. ललिता पवार
अपनी दमदार निगेटिव भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली ललिता पवार ने सबसे लंबे एक्टिंग करियर (करीब 70 साल) के लिए गिनीज रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 12 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी।
6. अशोक कुमार
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अशोक कुमार ने 63 वर्षों तक अभिनय किया और ज्यादातर फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। उनके इस लंबे करियर के लिए उनका नाम भी गिनीज बुक में दर्ज है।
7. अभिषेक बच्चन
2009 में अपनी फिल्म दिल्ली 6 के प्रमोशन के लिए अभिषेक ने महज 12 घंटे में 1800 किलोमीटर की दूरी तय की और कई शहरों में इवेंट किए। यह रिकॉर्ड उन्हें गिनीज बुक में ले गया।
8. सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने 1325 लड़कियों के बीच सबसे ज्यादा और सबसे पहले नेल पॉलिश लगाने का रिकॉर्ड बनाया। यह फैशन से जुड़ा गिनीज रिकॉर्ड बॉलीवुड के नाम एक और अनोखा कीर्तिमान जोड़ता है।
9. कुमार सानू
मधुर आवाज़ के मालिक कुमार सानू ने साल 1993 में एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करके दुनिया को चौंका दिया। इसके लिए उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाज़ा गया।
10. आशा भोसले
सिंगर आशा भोसले ने भी इस खिताब को अपने नाम दर्ज कराया है. उन्होंने 20 से ज्यादा भाषाओं में करीब 11 हजार से भी ज्यादा गाने गाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.