पहले ही हफ्ते में दो कंटेस्टेंट्स पर गिरी सलमान की गाज,
गौरव खन्ना बने सबके निशाने पर
1 months ago
Written By: ANJALI
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। शो का पहला हफ्ता ही पूरी तरह ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरा रहा। घरवाले टास्क और जिम्मेदारियों को लेकर एक-दूसरे से भिड़ते दिखे। अब समय आ गया है सलमान खान के वीकेंड का वार का, जहां वे पूरे हफ्ते का हिसाब लेंगे।
पहले ही हफ्ते में दो कंटेस्टेंट्स पर गिरी सलमान की गाज
नवीनतम अपडेट के मुताबिक, सलमान खान ने शो के पहले ही हफ्ते में दो कंटेस्टेंट्स — अमाल मलिक और तान्या मित्तल — को जमकर फटकार लगाई है। सलमान ने दोनों के गेम को कमजोर बताते हुए उनकी क्लास ली। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने मृदुल तिवारी और नतालिया की दोस्ती की तारीफ की और कहा कि दर्शकों को उनका रिश्ता पसंद आ रहा है।
वीकेंड का वार में एंटरटेनमेंट का डोज़
बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार खास होने वाला है क्योंकि इसमें धमाकेदार एंट्री होगी। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 4 का प्रमोशन करने के लिए शो में पहुंचेंगे। उनके साथ हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी नज़र आएंगी। शो में घरवालों के सामने ही बागी 4 का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।
गौरव खन्ना बने सबके निशाने पर
शो के पहले 5 एपिसोड्स में साफ दिखा है कि घर में अभी घरवाले वर्सेस गौरव खन्ना का माहौल बना हुआ है। गौरव को सबसे ज्यादा टारगेट किया जा रहा है। हालांकि, घर के बाहर फैंस उन्हें भरपूर सपोर्ट कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान इस मुद्दे पर वीकेंड का वार में क्या राय रखते हैं।