बिग बॉस 19 में शहबाज ने किया ऐसा प्रैंक,
घरवालों से लेकर बिग बॉस तक सबका फूटा गुस्सा
1 months ago Written By: ANJALI
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार ड्रामे और विवादों की वजह से सुर्खियों में है। सलमान खान के शो में इस बार घर का माहौल तब बिगड़ गया जब शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह की एक शरारत ने पूरे घर को हिला दिया। उनकी इस हरकत से कई कंटेस्टेंट्स गुस्से से आगबबूला हो गए और बात बॉयकॉट तक पहुंच गई।
शहबाज ने किया प्रैंक
शहबाज ने घरवालों के साथ प्रैंक करने के इरादे से उनकी कई चीजें छिपा दीं। उन्होंने न केवल कपड़े और पर्सनल सामान छिपाए बल्कि रसोई का राशन भी गायब कर दिया। नमक, मसाले और अंडे जैसी ज़रूरी चीजें जब लापता हुईं तो घरवाले परेशान हो उठे। अंत में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम ने इस राज से पर्दा उठाया और सभी को असली दोषी का पता चला।
घरवालों का फूटा गुस्सा
जैसे ही सच सामने आया, घर में हंगामा मच गया। गौरव खन्ना और बसीर अली ने शहबाज पर जमकर गुस्सा निकाला और सख्त सजा देने की मांग की। अभिषेक बजाज ने भी इस हरकत को गलत बताया। कुछ कंटेस्टेंट्स ने मिलकर उन्हें बॉयकॉट करने तक का प्लान बना लिया।
शहबाज का घर में हो रहा विरोध
हालांकि, शहबाज को बॉयकॉट करने का विचार सभी को रास नहीं आया। कुनिका सदानंद और जीशान कादरी ने इसका विरोध किया। उनकी बात मानते हुए बाकी घरवालों ने फैसला बदला और कप्तान अमाल मलिक ने शहबाज को एक्स्ट्रा ड्यूटी देकर सजा सुनाई। दिलचस्प बात यह रही कि शहबाज की इस शरारत में अमाल ने भी मदद की थी, लेकिन इस पूरे हंगामे में उनका नाम सामने नहीं आया।