Big Boss 19 के घर में आवेज-नगमा को मिली खुशखबरी,
जानिए क्या है वो न्यूज
2 days ago
Written By: ANJALI
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। वीकेंड का वार एपिसोड में जहां सलमान ने कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई, वहीं कुछ की तारीफ भी की। इस बार एपिसोड की सबसे बड़ी हाइलाइट रही म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार की एंट्री, जिन्होंने अपने बेटे अवेज दरबार को खुशखबरी सुनाकर इमोशनल कर दिया।
इस्माइल दरबार ने दी खुशखबरी
बिग बॉस 19 के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्माइल दरबार शो में सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते नजर आएंगे। यहां उन्होंने बेटे अवेज से बात करते हुए कहा –
“तुम चाचा बन गए हो, गौहर ने बेटे को जन्म दिया है।” यह सुनकर अवेज काफी खुश हो जाते हैं। इस्माइल दरबार ने साथ ही बेटे को गेम में सुधार लाने और अपनी गलतियों से सीखने की सलाह भी दी।
घर में नहीं होगा एलिमिनेशन
इस हफ्ते अवेज दरबार भी नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होगा। यानी पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी नो एलिमिनेशन वीकेंड रहने वाला है।
कौन-कौन हैं नॉमिनेटेड?
इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं –
अवेज दरबार
तान्या मित्तल
कुनिका सदानंद
मृदुल तिवारी
अमाल मलिक
सलमान खान ने वीकेंड का वार में अमाल मलिक को खूब सुनाया। उनकी हर समय सोने की आदत और गेम में एक्टिव न रहने पर भाईजान ने सख्त फटकार लगाई।
अवेज दरबार का गेम बेहतर हुआ
नॉमिनेशन के बाद से अवेज के गेम में सुधार देखा जा रहा है। अब वह घर के मुद्दों पर अपनी राय भी रखने लगे हैं। हालांकि बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले उनका गेम थोड़ा कमजोर माना जा रहा है, लेकिन घर के बाहर उनकी फैन फॉलोइंग काफी स्ट्रॉन्ग है।