Tanya Mittal ने लगाई कुनिका और गौरव के बीच आग,
मिल गया घर को पहला कप्तान
1 months ago
Written By: ANJALI
कलर्स टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रहा है। पहले हफ्ते से ही घर के अंदर ड्रामा, झगड़े और टास्क ने कंटेस्टेंट्स की असली पर्सनैलिटी सबके सामने ला दी है। हाल ही में जहां नॉमिनेशन टास्क में 7 सदस्य नॉमिनेट हुए, वहीं अब शो का पहला कैप्टेंसी टास्क भी पूरा हो गया है।
कैप्टेंसी टास्क की शुरुआत
इस टास्क का संचालन तान्या मित्तल कर रही थीं। बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को हिस्सा लेने का मौका दिया, जिसके बाद अशनूर कौर, जीशान कादरी, बसीर अली, अभिषेक बजाज और कुनिका सदानंद ने कैप्टेंसी की रेस में भाग लिया। पहले ही राउंड में बसीर अली और जीशान कादरी बाहर हो गए। इसके बाद मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया क्योंकि टॉप 3 में पहुंचे अभिषेक, अशनूर और कुनिका को टाइल्स पेंट करने का टास्क दिया गया।
किसने मारी बाजी?
काफी टफ कॉम्पिटीशन के बाद आखिरकार कुनिका सदानंद ने अभिषेक और अशनूर को पछाड़ते हुए टास्क जीत लिया। इस जीत के साथ ही वह ‘बिग बॉस 19’ के घर की पहली कैप्टन बन गई हैं।
कैप्टन बनने के फायदे
कैप्टन बनने के बाद कुनिका को घर की सभी जिम्मेदारियों के साथ-साथ कई खास सुविधाएं भी मिली हैं। वहीं, उनके फैसले अब घर के बाकी सदस्यों पर लागू होंगे।
कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस
भले ही कैप्टनसी का खिताब कुनिका के नाम हुआ हो, लेकिन अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने भी टास्क में दमदार परफॉर्मेंस दिखाया। दोनों ने पूरी मेहनत की, लेकिन आखिरकार बाजी कुनिका ने मार ली।