बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ रहे झगड़े,
घर में हो सकता है डबल एविक्शन
6 days ago
Written By: ANJALI
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर दर्शकों के बीच छा गया है। शो की शुरुआत होते ही घर के अंदर ड्रामा, इमोशन और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। पहले हफ्ते में जहां मेकर्स ने सरप्राइज देते हुए नो एविक्शन का ऐलान किया था, वहीं अब दूसरे हफ्ते में घर से बेघर होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए 5 कंटेस्टेंट्स
नॉमिनेशन प्रोसेस में इस बार पांच कंटेस्टेंट्स को बेघर होने के लिए चुना गया है। इनमें शामिल हैं –
तान्या मित्तल
कुनिका सदानंद
मृदुल तिवारी
अमाल मलिक
अवेज दरबार

घर में हो सकता है डबल एविक्शन
शो से जुड़े अपडेट्स देने वाले पॉपुलर पेज लेडी खबरी के मुताबिक, इस हफ्ते दर्शकों को बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि जल्द ही घर में डबल एविक्शन होगा। इस एविक्शन में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक कंटेस्टेंट और एक अन्य हाई-प्रमोशन पाने वाले सदस्य को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ रहे झगड़े
बिग बॉस के घर में अभी से विवाद और बहस का दौर तेज हो गया है। फरहाना भट्ट सीक्रेट रूम से वापसी के बाद लगातार बसीर अली और बाकी घरवालों से भिड़ती नजर आ रही हैं। कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज और जीशान कादरी के बीच भी तकरार सुर्खियां बटोर रही है। लगता है आने वाले हफ्तों में घर के अंदर रिश्तों के समीकरण और ज्यादा दिलचस्प मोड़ लेने वाले हैं।