बिग बॉस 19 में नजर आएंगी इंडियन क्रिकेटर की एक्स वाइफ,
नाम सुनकर उड़ जायेंगे होश
17 days ago
Written By: ANJALI
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर चर्चाओं में छाया हुआ है। शो की शुरुआत से पहले ही इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। हर साल की तरह इस बार भी शो में कई बड़े नामों को शामिल करने की प्लानिंग है, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियों में है भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा।
धनश्री वर्मा को भेजा गया बिग बॉस का न्योता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ने धनश्री वर्मा को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, अब तक उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार किया है या नहीं, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर वो शो में आती हैं, तो दर्शकों को हाई ड्रामा और विवादों से भरपूर कंटेंट देखने को मिल सकता है।
डेंटिस्ट से डांसर तक का सफर
धनश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट हैं, लेकिन उन्होंने कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर भी अपनी खास पहचान बनाई है। इंस्टाग्राम पर उनके 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी डांस रील्स और म्यूजिक वीडियोज में परफॉर्मेंस के कारण वह युवाओं में खासा पॉपुलर हैं।
क्या बिग बॉस में टूटे रिश्तों की होगी बात?
धनश्री की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है, खासकर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। अब अगर वह बिग बॉस हाउस में आती हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपने निजी रिश्तों को लेकर खुलकर बात करती हैं या नहीं।
इन सितारों को भी भेजा गया है बिग बॉस का न्योता
धनश्री वर्मा के अलावा, बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई बड़े और विवादास्पद नाम शामिल हैं: लता सभरवाल, गौतमी कपूर, मुनमुन दत्ता (बबिता जी), अनीता हसनंदानी, धीरज धूपर, कृष्णा श्रॉफ,राज कुंद्रा,तनुश्री दत्ता,ममता कुलकर्णी, गौरव तनेजा (Flying Beast),शरद मल्होत्रा, मिस्टर फैसु, आशीष विद्यार्थी, अर्शिफा खान, खुशी दुबे, चिंकी-मिंकी, डेज़ी शाह और कई अन्य इन सभी नामों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का सीजन काफी एंटरटेनिंग, विवादों से भरपूर और चर्चा में रहने वाला है। हर साल बिग बॉस के घर में रिश्तों के उतार-चढ़ाव, झगड़े, दोस्ती और दिलचस्प गेम प्लानिंग देखने को मिलती है। अगर इस बार धनश्री जैसी सोशल मीडिया सेंसेशन और रियल लाइफ कंट्रोवर्सी से जुड़ी शख्सियत शो में आती हैं, तो इससे शो की TRP को जबरदस्त बूस्ट मिल सकता है।