टीवी और बॉलीवुड सितारों को मिला बिग बॉस का ऑफर,
इन स्टार्स की एंट्री से आएगा ट्विस्ट?
22 days ago
Written By: ANJALI
सलमान खान का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर से चर्चा में है। हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों के बीच यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर इस सीज़न में किस-किस स्टार की होगी एंट्री और कौन बनेगा दर्शकों का फेवरेट? मेकर्स ने शो की थीम और कंटेस्टेंट्स को लेकर इस बार भी रहस्य बनाए रखा है, लेकिन इंडस्ट्री गलियारों में कई नाम तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें शो में शामिल होने का प्रस्ताव मिला है।
टीवी और बॉलीवुड सितारों को मिला बिग बॉस का ऑफर
इस बार जिन सेलेब्रिटीज को शो में आने के लिए संपर्क किया गया है, उनमें शामिल हैं: डेजी शाह – सलमान खान के साथ 'जय हो' और 'रेस 3' में नजर आ चुकी हैं। शरद मल्होत्रा – टीवी जगत का जाना-पहचाना नाम। शशांक व्यास – 'बालिका वधू' फेम एक्टर। खुशी दुबे – खुद कन्फर्म कर चुकी हैं कि बातचीत चल रही है। इन नामों से शो में ग्लैमर और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगने की उम्मीद है।
राम कपूर और गौतमी कपूर की एंट्री से आएगा ट्विस्ट?
टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी राम और गौतमी कपूर को भी शो में लाने की कोशिशें चल रही हैं। अगर यह कपल घर में आता है तो शो में रिश्तों की केमिस्ट्री और भी दिलचस्प हो सकती है। राम कपूर का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन और गौतमी की वेब सीरीज में वापसी पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल स्टार्स भी रडार पर
बिग बॉस 19 की कास्टिंग इस बार सिर्फ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है। सोशल मीडिया पर फेमस चेहरों पर भी नजरें गड़ी हैं। जिनका नाम सामने आ रहा है, वो हैं: अरहान अंसारी – फिटनेस इन्फ्लुएंसर मून बनर्जी – टीवी एक्ट्रेस, नील मोटवानी – डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव स्टार। इन सभी नामों में से किसी ने भी अब तक शो में एंट्री को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
फैंस को है कन्फर्म लिस्ट का इंतजार
हालांकि इन नामों की चर्चा ज़ोरों पर है, लेकिन अभी तक किसी भी सेलेब ने शो में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है। फिर भी, सोशल मीडिया पर कयासों का बाज़ार गर्म है और फैंस भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि इस बार बिग बॉस हाउस में कौन-कौन सी हस्तियां एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगी।