बिग बॉस 19 के लिए इस इंफ्लयूएंसर को किया गया अप्रोच,
फैंस के दिलों की बढ़ायेंगी धड़कन
6 days ago
Written By: ANJALI
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार का सीजन पिछले सभी सीजन से ज्यादा लंबा चलने वाला है, जो करीब 5 महीने तक प्रसारित होगा। हाल ही में खबर आई है कि शो के प्रोड्यूसर्स ने पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरोही खुराना को शो में शामिल होने का ऑफर दिया है।

कौन हैं आरोही खुराना?
आरोही खुराना एक मशहूर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं।इन्होंने मुनव्वर फारुकी के शो "सोसाइटी" में अपने मजाकिया अंदाज से लोकप्रियता हासिल की इससे पहले "प्लेग्राउंड" शो में भी इनकी परफॉर्मेंस काफी सराही गई थी। इनके इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन+ फॉलोअर्स है सूत्रों के अनुसार, प्रोड्यूसर्स आरोही को उनके मजाकिया अंदाज और युवाओं में पॉपुलैरिटी के कारण शो में लाना चाहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिससे शो को यंग ऑडियंस मिलने की उम्मीद है।
बिग बॉस 17 के अन्य संभावित कंटेस्टेंट्स
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निम्न सेलेब्रिटीज के शो में शामिल होने की संभावना है।टीवी एक्ट्रेस फहमान खान (कुमकुम भाग्य फेम), रियलिटी स्टार प्रिंस नरूला (स्प्लिट्सविला फेम), सिंगर अभिनव शुक्ला, मॉडल-एक्ट्रेस न्यूटन, इंफ्लूयंसर अपूर्वा मुखिजा, राज कुंद्रा जैसे कई सेलेब्स के आने की खबरें सामने आ रही है।
फैंस की प्रतिक्रिया
आरोही के शो में शामिल होने की खबर पर फैंस ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है। आरोही तो बिग बॉस को हिला देगी!" "इस बार टीआरपी की क्वीन आरोही होंगी!""सलमान भाई और आरोही का कॉम्बो देखने लायक होगा!" हालांकि अभी तक आरोही खुराना या कलर्स टीवी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शो के प्रोड्यूसर्स अभी कास्टिंग प्रोसेस में जुटे हुए हैं।