Big Boss 19 में धमाल मचाने आ रहा यह यूट्यूबर,
तगड़ा है फैन बेस
1 months ago
Written By: ANJALI
टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। शो को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। वहीं इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट के नाम को लेकर काफी चर्चा चल रही है। शो के लिए मेकर्स कई सेलेब्स को अप्रोच कर चुके है। वहीं अब एक नए कंटेस्टेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। तो चलिए आपको बताते है कि किस कंटेस्टेंट के नाम को लेकर टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है।
मेकर्स ने इस कंटेस्टेंट को किया अप्रोच
बिग बॉस ओटीटी के लिए मेकर्स ने इस कंटेस्टेंट को पहले भी अप्रोच किया था लेकिन उस सीजन में आलरेडी सिस्टम हैंग करने के लिए एल्विश यादव आए हुए थे तो उन्होंने अकेले ही पूरा सिस्टम हैंग कर दिया था। वहीं एक बार फिर से इस सीजन के लिए इस यूट्यूबर को अप्रोच किया है। जी हां, हम बात कर रहे है यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी की। ‘बिग बॉस ताजा खबर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने बिग बॉस 19 के लिए लक्ष्य चौधरी को अप्रोच किया है।
कौन है लक्ष्य चौधरी?
लक्ष्य चौधरी एक लोकप्रिय हिंदी यूट्यूबर हैं जिनका चैनल "Lakshay Chaudhary" सोशल एक्सपेरिमेंट्स, प्रैंक्स और चैलेंज वीडियोज़ के लिए जाना जाता है। उनके चैनल पर 10 मिलियन+ सब्सक्राइबर्स है। उनकी काफी अच्छा खासी फैन फॉलोइंग है।
लक्ष्य पर हुआ था जानलेवा हमला
हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर 2023 में उनके विवादास्पद सोशल एक्सपेरिमेंट वीडियोज़ को लेकर एक जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें अज्ञात हमलावरों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यह घटना तब हुई जब लक्ष्य के कुछ वीडियोज़ को समाज को गलत संदेश देने वाला बताया जा रहा था, हालाँकि लक्ष्य ने अस्पताल से जारी अपने बयान में कहा कि वह सिर्फ मनोरंजन के लिए कंटेंट बनाते हैं और यह हमला अनावश्यक था। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन यह घटना यूट्यूबर्स की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर गई।