बिग बॉस 19’ में मचा हंगामा: अमाल मलिक के शो छोड़ने की खबरें तेज़,
पिता डब्बू मलिक का पोस्ट बढ़ा रहा रहस्य
1 days ago Written By: Aniket Prajapati
टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों टीआरपी चार्ट्स पर राज कर रहा है। घर के अंदर हर हफ्ते प्यार, दोस्ती और झगड़े का नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं, अब शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अमाल मलिक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमाल जल्द ही शो को अलविदा कह सकते हैं। यही नहीं, उनके पिता डब्बू मलिक के एक रहस्यमयी पोस्ट ने इन अटकलों को और हवा दे दी है।
सीक्रेट रूम में भेजे जा सकते हैं अमाल मलिक मशहूर संगीतकार और सिंगर अमाल मलिक, जिन्होंने ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘कपूर एंड संस’ जैसी फिल्मों में अपने संगीत से दर्शकों का दिल जीता, बिग बॉस 19 के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। घर के अंदर वे लगातार बहसों और गुस्से भरे रवैये को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अमाल स्वास्थ्य कारणों से कुछ समय के लिए शो से बाहर जा सकते हैं, लेकिन पूरी तरह नहीं बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजे जाने की योजना है। वहां कुछ हफ्ते बिताने के बाद वे दोबारा घर में वापसी कर सकते हैं।
डब्बू मलिक का रहस्यमयी पोस्ट वायरल अमाल के पिता और मशहूर संगीतकार डब्बू मलिक ने शुक्रवार सुबह ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने सबको चौंका दिया। उन्होंने लिखा “बहुत हो गया... अब बस। मिलते हैं 28 अक्टूबर... संगीत ही हमारी असली नियति है।” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे कि अमाल मलिक शो से बाहर हो रहे हैं। पिछले हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में भी डब्बू मलिक बिग बॉस हाउस में आए थे, जहां उन्होंने बेटे को अपनी भाषा और व्यवहार पर संयम रखने की सलाह दी थी।
अमाल के झगड़ों ने बढ़ाई शो की टीआरपी अमाल मलिक शुरुआत से ही शो में सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाले कंटेस्टेंट रहे हैं। उन्होंने कई बार घर के सदस्यों से झगड़े किए हाल ही में फरहाना भट्ट से उनकी बहस चर्चा में रही। इससे पहले, उन्होंने एक टास्क के दौरान साथी सदस्य की प्लेट छीनकर फेंक दी थी और कई बार कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया। बावजूद इसके, अमाल की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है और दर्शकों के बीच उनका रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है।
दोस्तों के बाहर जाने से टूटे नज़र आए शो के अंदर अमाल की सबसे मजबूत बॉन्डिंग जीशान कादरी के साथ थी। लेकिन जब जीशान को शो से बेघर कर दिया गया, तो अमाल काफी भावुक और आक्रोशित दिखे। इसके बाद से वे कई बार इमोशनल ब्रेकडाउन का शिकार भी हुए हैं।
क्या सच में छोड़ देंगे शो? फिलहाल चैनल की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि अमाल सिर्फ अस्थायी तौर पर बाहर जाएं और सीक्रेट रूम से धमाकेदार वापसी करें। सोशल मीडिया पर #BringBackAmaal ट्रेंड कर रहा है और दर्शक चाहते हैं कि शो का “ड्रामा किंग” दोबारा स्क्रीन पर लौटे।