बिग बॉस 19 का पहला गेस्ट हुआ कंफर्म,
जानिए कब होगा प्रीमियर
24 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर टीवी की दुनिया में धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। उनका मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो बिग बॉस अब 19वें सीजन की तैयारियों में जुट चुका है। लेकिन इस बार शो में जो नया और हैरान करने वाला ट्विस्ट आने वाला है, उसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।
बिग बॉस 19 का पहला गेस्ट हुआ कंफर्म
दरअसल, बिग बॉस 19 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट कोई इंसान नहीं, बल्कि एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) डॉल है, जिसका नाम हबूबू रखा गया है। यह डॉल सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी Labubu डॉल का एक स्मार्ट वर्जन है और अब वो शो का हिस्सा बनने जा रही है। हालांकि शो में औऱ कौन कौन से कंटेस्टेंट आ रहे है इस पर अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
हबूबू की खासियतें: सिर्फ क्यूट नहीं, सुपर स्मार्ट भी!
AI डॉल हबूबू का शो में शामिल होना अपने आप में एक बड़ी बात है। यह पहली कंटेस्टेंट है जिसकी अपनी ज्वेलरी और फैशन क्लोदिंग लाइन है। इतना ही नहीं, शो में एंट्री से पहले ही इसने अपनी मर्चेंडाइज लॉन्च कर दी है — जो बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है। सूत्रों की मानें तो हबूबू इतनी स्मार्ट है कि शो के कई टास्क दोबारा प्रोग्राम करने पड़े ताकि खेल में बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बराबरी बनी रहे। उसे सात भाषाओं का ज्ञान है और वह बाकी प्रतियोगियों से कहीं ज्यादा बुद्धिमान साबित हो सकती है।
अगस्त में होगा प्रीमियर
शो की शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है और अगस्त में इसका प्रीमियर तय किया गया है। अब जब हबूबू जैसी अनोखी और हाई-टेक कंटेस्टेंट घर में कदम रखने वाली है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकी कंटेस्टेंट उसके साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं। क्या इंसानों की दुनिया में एक एआई डॉल बाजी मारेगी? या फिर दर्शकों को मिलेगा एक बिल्कुल नया मनोरंजन का अनुभव? इतना तो तय है कि इस बार बिग बॉस 19 न सिर्फ विवादों और ड्रामे के लिए, बल्कि तकनीक के नए प्रयोग के लिए भी याद रखा जाएगा।