एक बार फिर बड़े पर्दे पर आया बागी,
विलेन बन इस एक्टर ने उड़ाई गर्दा
4 days ago
Written By: ANJALI
लंबे इंतजार के बाद टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 4 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सिंघम अगेन के बाद अब टाइगर अपनी सोलो फिल्म के साथ दर्शकों के बीच लौटे हैं। बागी फ्रेंचाइजी के पिछले तीनों पार्ट्स हिट साबित हुए थे, ऐसे में फैन्स को चौथे पार्ट से भी बड़ी उम्मीदें थीं। रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
टाइगर श्रॉफ की एंट्री पर बजी सीटियां
फिल्म की शुरुआत ने ही दर्शकों का दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा—“बागी 4 की कहानी पिछले पार्ट्स से ज्यादा मजबूत है। शुरुआती 30 मिनट शानदार हैं। टाइगर श्रॉफ का इलेक्ट्रिफाइंग इंट्रो, जबरदस्त एक्शन और गाने—all perfect for a mass entertainer.” दूसरे यूजर के मुताबिक, रॉनी के किरदार में टाइगर का अभिनय उम्मीद से बढ़कर है। खासकर इमोशनल सीन में उनका परफॉर्मेंस दर्शकों को चौंकाने वाला है।
टाइगर का कमबैक माना दर्शकों ने
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे टाइगर श्रॉफ का कमबैक मान रहे हैं। पिछले कुछ सालों से टाइगर किसी बड़ी हिट की तलाश में थे। अब बागी 4 के जरिए वह फिर से दर्शकों के बीच अपने एक्शन और स्टाइल से छा गए हैं।
विलेन के रूप में संजय दत्त का जलवा
फिल्म में संजय दत्त खतरनाक विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। उनकी एंट्री पर फैन्स गदगद हो उठे। एक यूजर ने लिखा—“संजय दत्त सिर्फ खलनायक नहीं बनते, वो उसके गुस्से, दर्द और इंसानियत को भी जी लेते हैं। उनकी एक्टिंग बागी 4 का सबसे बड़ा आकर्षण है।” दूसरे यूजर ने संजय दत्त के किरदार को फिल्म का हाईलाइट बताया और कहा कि उनकी मौजूदगी रोमांच को और बढ़ा देती है।
कहानी और ट्विस्ट ने बांधे रखा
फिल्म की कहानी में अप्रत्याशित ट्विस्ट भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। एक्शन के साथ-साथ बैकस्टोरी और इमोशंस ने फिल्म को मजबूती दी है। कई लोगों ने इसे सीटी-मार मास एंटरटेनर करार दिया है। बागी 4 रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। टाइगर श्रॉफ के दमदार एक्शन और संजय दत्त की विलेनगिरी को दर्शक जमकर सराह रहे हैं। शुरुआती रिव्यू देखकर लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।