Baaghi 4 से कटे सीन,
बदले गए डायलॉग और ऑडियो
6 days ago
Written By: ANJALI
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन में ही फिल्म को 5.21 करोड़ रुपये का फायदा हो चुका है। हालांकि, रिलीज से पहले ही इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बड़ा झटका दिया है।
A सर्टिफिकेट के बाद भी कट लगाए गए
फिल्म को पहले ही वॉयलेंस और खून-खराबे के चलते A सर्टिफिकेट मिल चुका था। इसके बावजूद जांच कमिटी (EC) ने फिल्म से कुल 23 सीन और ऑडियो हटाने का आदेश दिया।
फिल्म से हटाए गए सीन
CBFC ने फिल्म से कई विवादित और हिंसक सीन हटाए हैं, जिनमें शामिल हैं:
हीरो का कॉफिन में खड़े होने वाला सीन
‘निरंजन दीये’ से सिगरेट जलाने वाला शॉट
कटे हुए हाथ से सिगरेट जलाने का 13 सेकंड लंबा सीन
Jesus Christ की मूर्ति पर चाकू फेंकने और झुकाने वाले सीन
तीन जगहों पर गला काटने वाले सीन
लड़की को गलत तरीके से छूने और न्यूड सीन
तलवार से सिर पर हमला करने वाला सीन
11 सेकंड लंबा खून-खराबे वाला सीक्वेंस
बदले गए डायलॉग और ऑडियो
सिर्फ विजुअल ही नहीं, फिल्म के कई डायलॉग और ऑडियो पर भी कैंची चली है।
पुलिस डायलॉग में इस्तेमाल गलत शब्द हटाया गया
"कंडोम" शब्द म्यूट किया गया
"तेरा वजूद ही मिट जाएगा गॉड" की जगह "सब देखते रह जाएंगे" किया गया
"वो भी डरता है मुझसे" डायलॉग हटाया गया
"डॉन खोके, एकदम ओके" को म्यूट किया गया
दर्शकों की उत्सुकता बरकरार
कट्स और सेंसरशिप के बावजूद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता कम नहीं हुई है। ट्रेलर में दिखे टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के दमदार एक्शन सीक्वेंस ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। मेकर्स को उम्मीद है कि ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी।