एक्ट्रेस अविका गौर से पहले इन सेलेब्स ने की थी टीवी पर शादी,
जानें कौन कौन है लिस्ट में शामिल
1 months ago Written By: ANJALI
टीवी इंडस्ट्री में शादी और रिश्तों का खास आकर्षण हमेशा से रहा है। अब इसी कड़ी में टीवी की फेमस एक्ट्रेस अविका गौर और उनके मंगेतर मिलिंद चंदवानी की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों 30 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और उनकी शादी का लाइव प्रसारण रियलिटी शो “पति पत्नी और पंगा” पर किया जाएगा। फैंस टीवी पर अपनी फेवरेट ‘बालिका वधू’ की आनंदी यानी अविका को उनके जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी की शादी रियलिटी शो में हुई हो। कई स्टार्स इससे पहले भी शादी या सगाई कर चुके हैं, हालांकि इनमें से बहुत कम रिश्ते ही लंबे समय तक टिक पाए।
राहुल महाजन और डिंपी गांगुली – तलाक पर खत्म हुआ रिश्ता|
साल 2010 में रियलिटी शो ‘राहुल की दुल्हनियां ले जाएंगे’ में राहुल महाजन और डिंपी गांगुली ने पूरे रीति-रिवाजों से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए और आखिरकार साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया।
सारा खान और अली मर्चेंट – बिग बॉस हाउस की शादी
टीवी एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट ने बिग बॉस 4 में घर के अंदर ही शादी की थी। दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा, लेकिन यह शादी महज दो महीने ही चल पाई और जल्द ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।
राखी सावंत और इलेश परुजनवाला – अधूरी रही कहानी
2009 में प्रसारित हुए ‘राखी का स्वयंवर’ में राखी सावंत ने एनआरआई इलेश परुजनवाला को अपना जीवनसाथी चुना। हालांकि शो खत्म होने के बाद राखी ने यह कहकर सगाई तोड़ दी कि वह शादी के लिए तैयार नहीं हैं।
मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत – सफल शादीशुदा जोड़ी
रियलिटी शो में शादी करने वाले कपल्स में से मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी सबसे सफल मानी जाती है। दोनों ने साल 2017 में बिग बॉस 10 के दौरान शादी की थी। उनकी शादी की रस्में शो में धूमधाम से हुई थीं। आज भी यह जोड़ी साथ है और खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रही है।
रतन राजपूत और अभिनव शर्मा – टूटी सगाई
टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने रियलिटी शो ‘रतन का रिश्ता’ में अभिनव शर्मा से सगाई की थी। लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने आपसी समझ की कमी का हवाला देते हुए सगाई तोड़ दी।