इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे है आशीष चंचलानी,
छम्मा छम्मा कर लोगों का जीत चुकी है दिल
14 days ago
Written By: ANJALI
लोकप्रिय यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी निजी जिंदगी, जो एक तस्वीर के चलते इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन गई है। बताया जा रहा है कि आशीष इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम को डेट कर रहे हैं। शनिवार को आशीष ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर साझा की, जिसने फैंस और फॉलोअर्स के बीच हलचल मचा दी है।
एली को गोद में उठाए दिखे आशीष, कैप्शन ने बढ़ाया सस्पेंस
इस वायरल तस्वीर में आशीष एली को अपनी गोद में उठाए नजर आ रहे हैं और दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ आशीष ने कैप्शन लिखा – “Finally”, जिससे कयासों को और हवा मिल गई। एली के हाथों में रेड और येलो फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता है। दोनों ने बेहद सिंपल और कैजुअल लुक में तस्वीर खिंचवाई है — आशीष ने सफेद शर्ट और लाइट ट्राउजर पहना हुआ है, वहीं एली ने व्हाइट टॉप और ब्लैक जैकेट पहनी है।
लोकेशन ने बढ़ाई उत्सुकता
फोटो के बैकग्राउंड में एक आर्क और नदी नजर आ रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किसी यूरोपीय शहर की तस्वीर हो सकती है। इसने लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है — क्या ये दोनों वाकई छुट्टियां मना रहे हैं, या किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए विदेश में हैं?
कमेंट्स में बवाल, फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया
फोटो के पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि क्या ये रिश्ता पर्सनल है या प्रोफेशनल। एक यूजर ने लिखा, “ओह माई गॉड, क्या तुमने सच में ये पोस्ट कर दिया?” दूसरे ने कहा, “नहीं, मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा।” वहीं किसी ने चुटकी ली, “आशीष की डेटिंग हिस्ट्री को देखकर भरोसा करना मुश्किल है।” कुछ फॉलोअर्स ने यह भी कहा कि यह किसी म्यूजिक वीडियो या प्रोजेक्ट के प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है।
पहले भी साथ दिख चुके हैं दोनों
जनवरी 2025 में आयोजित एलिस्ट 2025 इवेंट में भी आशीष और एली को साथ देखा गया था। इवेंट में दोनों ने साथ में कई तस्वीरें खिंचवाई थीं, जिससे कयास लगाए गए कि वे जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि अब तक कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
डेटिंग या प्रमोशन – अब तक बना है रहस्य
फिलहाल न तो आशीष चंचलानी और न ही एली अवराम ने इस वायरल तस्वीर पर कोई सफाई दी है। जिससे अभी भी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों वाकई डेट कर रहे हैं या यह सिर्फ एक प्रमोशनल स्टंट है।