वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट सॉग हुआ रिलीज,
कुछ ही घंटों में मचाया धमाल
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने डेब्यू को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। आर्यन बतौर डायरेक्टर और राइटर वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
पहला गाना ‘बदली सी हवा’ हुआ लॉन्च
23 अगस्त को इस वेब सीरीज का पहला गाना ‘बदली सी हवा’ रिलीज किया गया। इस गाने में लक्ष्य ललवाणी और सहर बंबा की जोड़ी नजर आ रही है। इसके अलावा राघव जुयाल भी गाने का हिस्सा बने हैं, जो सीरीज में लक्ष्य के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। गाने का वीडियो समुद्र किनारे खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है।
सिंगिंग और म्यूजिक टीम
‘बदली सी हवा’ को अरिजीत सिंह और अमीर गिल ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल कुमार ने लिखे हैं और म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। अनिरुद्ध शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में भी काम कर चुके हैं।
स्टारकास्ट और कैरेक्टर्स
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी एक ऐसे युवा की है, जो बॉलीवुड में बड़ा स्टार बनने का सपना देखता है। इसमें लक्ष्य ललवाणी मुख्य किरदार आसमान सिंह के रोल में हैं, जबकि सहर बंबा उनकी लव-इंटरेस्ट का किरदार निभा रही हैं।
इसके अलावा बॉबी देओल, मोना सिंह, रजत बेदी, विजयंत कोहली और मनोज पाहवा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। खास बात यह है कि सलमान खान और रणवीर सिंह भी इस प्रोजेक्ट में कैमियो रोल में नजर आएंगे।
गौरी खान ने किया है प्रोड्यूस
इस वेब सीरीज को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। आर्यन खान इसके डायरेक्टर और राइटर दोनों की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमर और स्ट्रगल भरी दुनिया को दिखाया जाएगा।