अमिताभ बच्चन से हुई गलती,
फैंस ने ले ली चुटकी
1 months ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशक से बॉलीवुड में है। उन्हें हर दौर का एक्टर माना जाता है क्योंकि उन्होंने खुद को हर दौर के हिसाब से ट्रॉन्सफॉर्म किया। फिल्मों के साथ साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। वे इसके जरिए अपने फैंस से भी जुड़ना पसंद करते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए बातचीत करते रहते है वहीं बीती रात अमिताभ ने अपने कई सारे फैंस से बात की इस दौरान अमिताभ बच्चन से एक गलती कर दी। हालांकि उन्होंने इसे एडमिट भी किया और माफी भी मांगी।
अमिताभ बच्चन से हुई गलती
दरअसल बीती रात अमिताभ बच्चन ने एक्स पर फैंस संग हालिया इंटरैक्शन के दौरान उनके कई सवालों के जवाब दिए। जिस दौरान उन्होंने फोन की कॉलर ट्यून के बारे में भी बात की जिसमें उनकी 40 सेकंड की रिकॉर्डिंग चलती है। वहीं उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन भी किया। वैसे तो अमिताभ बच्चन अपनी बात हिंदी में ही लिखना पसंद करते हैं लेकिन कल उस दौरान उन्होंने हिंदी में एक वर्तनी की गलती कर दी। हलाांकि जब एक्टर को इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने अपनी गलती सुधारी भी और लोगों से माफी भी मांगी। आपको बता दें कि अमिताभ ने एक शख्स से बातचीत के दौरान लिखा- ‘जी हाँ हिज़ूर, मैं भी एक प्रशंसक हूँ, तो !!! ???’ वहीं इसके कुछ घंटों बाद जब एक्टर को इस बात का एहसास हुआ कि उन्होंने कुछ गलती से हुजूर को हिजूर लिख दिया है तो तो उन्होंने तुरंत ही अगली पोस्ट में अपनी गलती सुधारी। उन्होंने लिखा- ‘हुज़ूर, नॉट हिजूर, सॉरी टाइपो.’
अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्टस ?
वहीं बात करें अगर फिल्मों की तो अमिताभ बच्चन इसके पहले साउथ फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे। ये फिल्म साल 2024 में आई थी। इसके अलावा साल 2024 में वे पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा के रोल में दिखे थे। बता दें कि इस फिल्म में उनके एक्शन को काफी पसंद किया गया था। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ अब रामायण पार्ट 1 फिल्म में नजर आएंगे।