ऑक्सीजन मास्क लगाकर किया धमाकेदार डांस…
अक्षय खन्ना की ये परफॉर्मेंस देख लोग बोले– ये कैसे कर दिखाया
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने रिलीज के चार दिनों के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना ली है। वीक डेज में कलेक्शन थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन फिल्म की चमक बरकरार है। खासकर फिल्म के पांच प्रमुख कलाकारों के फैंस लगातार थिएटर्स पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं अक्षय खन्ना, जिनका FA9LA गाने में एंट्री सीन और डांस सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। फिल्म के सेट से सामने आए एक किस्से ने लोगों को हैरान कर दिया है। बताया गया है कि इस शूटिंग के दौरान अक्षय की तबीयत इतनी खराब थी कि उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगाकर शूट करना पड़ा।
लद्दाख की लोकेशन पर बिगड़ी अक्षय खन्ना की तबीयत धुरंधर की शूटिंग कई खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है और लद्दाख इनमें सबसे खास है। यहां फिल्म के कई अहम दृश्य फिल्माए गए, जिनमें अक्षय खन्ना की एंट्री और डांस वाला सीन भी शामिल है। लेकिन लद्दाख की ऊंचाई पर पहुंचते ही अक्षय को हाई-एल्टीट्यूड सिकनेस हो गया। उन्हें लोकेशन की हवा सूट नहीं हुई और उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरने लगा। शूटिंग के दौरान एक्टर को छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन मास्क के सहारे रहना पड़ा।
सेट पर हर शॉट के बाद लेते थे ऑक्सीजन फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली के अनुसार, अक्षय खन्ना का स्वास्थ्य शूट के समय काफी खराब था। FA9LA गाने की शूटिंग के दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल इतना गिर गया कि हर शॉट के बाद उन्हें तुरंत ऑक्सीजन मास्क लगाना पड़ता था। पूरी यूनिट उनकी हालत को देखते हुए शूट को तेजी से खत्म करने में लगी हुई थी। इस कठिन सीन को पूरा करने के बाद अक्षय को तुरंत घर भेज दिया गया था।
अक्षय खन्ना ने बिना कोरियोग्राफी के किया धमाकेदार डांस इस गाने की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण रहा अक्षय खन्ना का रॉ और एनर्जेटिक डांस। दिलचस्प बात यह है कि यह डांस पहले से कोरियोग्राफ नहीं था। विजय गांगुली बताते हैं कि डायरेक्टर आदित्य धर ने सिर्फ उन्हें एंट्री और बैठने का सेटअप दिया था। लेकिन सीन का मूड देखकर अक्षय ने खुद ही डांस करने का फैसला किया। किसी को पता नहीं था कि वे क्या करने वाले हैं। कैमरा रोल हुआ, अक्षय सीन में आए और उन्होंने तुरंत उसी पल मूवमेंट्स बनाकर धमाकेदार प्रदर्शन कर दिया। आज यह एंट्री सीन इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।