मृणाल नहीं अजय देवगन संग ये एक्ट्रेस फरमायेंगी इश्क,
फिल्म में हुई एंट्री
1 months ago
Written By: ANJALI
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फ्रेंजाइजी सन ऑफ सरदार 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में है। फिल्म का पोस्टर आउट हो चुका है। इसके बाद से फिल्म को लेकर नए नए अपडेट के लिए फैंस काफी बेताब है। हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें अजय रेड कलर की पगड़ी में दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 2012 में आई 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है और इस बार कहानी में कई नए ट्विस्ट नजर आने वाले हैं।
फिल्म में नई एक्ट्रेस की हुई एंट्री
पहले जहां खबरें थीं कि फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर नजर आएंगी, वहीं अब एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार मृणाल ठाकुर नहीं, बल्कि पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा निभाने जा रही हैं।
नीरू बाजवा निभाएंगी अहम रोल
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरू बाजवा फिल्म में एक बेहद अहम भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अगर ये खबर सही साबित होती है तो यह दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हो सकता है।
पंजाब की सुपरस्टार हैं नीरू बाजवा
नीरू बाजवा का नाम पंजाबी सिनेमा में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उन्होंने ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘सरदार जी’ जैसी हिट फिल्मों में शानदार काम किया है। अब वो पहली बार अजय देवगन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा के अलावा रवि किशन, विंदू दारा सिंह और शरत सक्सेना जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की आखिरी फिल्म भी मानी जा रही है, जो पहले पार्ट में भी दिखे थे। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, और इसके साथ ही एक बार फिर दर्शकों को कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा।