अहमदाबाद हादसे में विक्रांत मैसी के इस करीबी का हुआ निधन,
जाने कौन है वो
1 months ago
Written By: ANJALI
अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे। यह दुर्घटना इतनी भायवह थी कि हर कोई इस हादसे से हैरान है। वहीं इस घटना पर बॉलीवुड और टीवी सितारों के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अक्षय कुमार, सनी देओल, परिणीति चोपड़ा, रितेश देशमुख के अलावा कई स्टार्स ने इस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है।
शाहरुख खान ने एक्स पर किया ट्वीट
शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'अहमदाबाद में हुए हादसे की खबर सुनकर टूट गया हूं। पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।'एयर इंडिया विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर की भी जान चली गई। क्लाइव फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे। विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दुख जताया और क्लाइव के परिवार को श्रद्धांजलि दी।
विक्रांत मैसी के करीबी का हुआ निधन
वहीं इस हादसे को लेकर एक्टर विक्रांत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "आज अहमदाबाद में हुए इस अकल्पनीय दुखद एयर क्रैश में जिन परिवारों और प्रियजनों ने अपनों को खोया, उनके लिए मेरा दिल टूट गया है। और भी ज्यादा तकलीफ होती है ये जानकर कि मेरे अंकल क्लिफर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे। भगवान आपको और आपके परिवार को शक्ति दे अंकल, और उन सभी को भी जो इस हादसे से गहराई से प्रभावित हैं।"
आपको बता दें कि शुरुआत में ये भी अफवाह फैली कि क्लाइव उनके कजिन थे, लेकिन बाद में विक्रांत ने साफ किया कि क्लाइव उनके कजिन नहीं फैमिली फ्रेंड थे। विक्रांत ने अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए लिखा, "मीडिया और अन्य सभी दोस्तों से निवेदन है, स्वर्गीय क्लाइव कुंदर मेरे कजिन नहीं थे। कुंदर परिवार हमारे पारिवारिक मित्र हैं। कृपया अब कोई अटकलें न लगाएं और परिवार को शांति से शोक मनाने दें।"