अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रेैश से बी-टाउन में पसरा मातम,
इन सेलेब्स ने किया रिएक्ट
1 months ago
Written By: Anjali
गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन क्रैश की घटना ने हर किसी का दिल दहला दिया है। इस हादसे पर आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी रिएक्टर कर रहे हैं हैं। जिनमें सनी देओल, रितेश देशमुख, परिणीति चोपड़ा से लेकर दिशा पाटनी तक ने इस हादसे पर पोस्ट किया है और सितारों ने पोस्ट के जरिए हादसे पर शोक जाहिर किया है।
सनी देओल ने एक्स पर किया पोस्ट
इस घटना पर सनी देओल ने दुख जताया और भगवान से प्रार्थना की है कि उनके परिवार वालों को इस बुरे समय से निपटने की ताकत दे। एक्टर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे की खबर सुनकर दिल दुखी है और अब भी सदमे में हूं। मेरी संवेदनाएं सभी यात्रियों, उनके परिवारों और प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ हैं। इस बेहद मुश्किल समय में मैं सभी के लिए दिल से प्रार्थना कर रहा हूं।
अक्षय कुमार ने किया पोस्ट
वहीं अक्षय कुमार ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया और उन्होंने एक्स पर लिखा- 'एयर इंडिया दुर्घटना से सदमें में हूं और हैरान हूं। इस समय सिर्फ प्रार्थना कर रहा हूं.'
परिणीति चोपड़ा
वहीं इस हादसे पर परिणीति चोपड़ा ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'एयर इंडिया प्लेन में जो लोग थे उनकी फैमिली के दर्द की कल्पना भी नहीं की जा सकती। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो इस मुश्किल समय में उन्हें सहने की शक्ति दे.'
जाह्नवी कपूर
बी-टाउन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने की खबर सुनकर मैं सदमे में हूं। ऐसी त्रासदियों का बोझ शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। यात्रियों, क्रू और आज रात जवाब का इंतजार कर रहे हर परिवार के लिए दिल से प्रार्थना कर रही हूं.'
कंगना रनौत
वहीं मंडी से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा- 'अहमदाबाद विमान हादसे का समाचार बहुत दुखद और दर्दनाक है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करती हूं, ईश्वर इस मुसीबत की घड़ी में सभी प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान करें।'