अबीर गुलाल का ट्रेलर हुआ रिलीज,
भारत में नहीं होगी लॉन्च
1 months ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, अब मेकर्स ने फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज करने का फैसला किया है। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन भारत में इसे रिलीज नहीं किया जाएगा।
ट्रेलर और गानों का अपडेट
फिल्म का ट्रेलर 28 अगस्त को दोपहर 1 बजे लॉन्च हो गया है। खबरों के मुताबिक ट्रेलर को यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है। इसमें फवाद और वाणी के किरदारों की कहानी दिखाई जाएगी। ट्रेलर में तीन गाने शामिल हैं— ‘खलबलियां’ (क्लब एंथम), ‘खुदाया इश्क’, ‘डोरियां’ ये तीनों गाने फिल्म के अलग-अलग इमोशंस और सिचुएशंस को दर्शाते हैं।
स्टारकास्ट और क्रू
वाणी कपूर और फवाद खान के अलावा फिल्म में लिसा हेडन, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, परमीत सेठी और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी, प्रोडक्शन विवेक बी अग्रवाल, और म्यूजिक अमित त्रिवेदी
भारत में क्यों नहीं होगी रिलीज?
फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के होने के कारण इसे भारत में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली। इसी वजह से मेकर्स ने नुकसान से बचने के लिए इसे सिर्फ वर्ल्डवाइड रिलीज करने का निर्णय लिया। इससे पहले भी दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी के चलते भारत को छोड़कर वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया था।
क्या तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड?
‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में कई रिकॉर्ड बनाए और वहां की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, जिसे केवल ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने पीछे छोड़ा है। अब देखना होगा कि फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है और क्या यह दिलजीत दोसांझ की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।