फिल्म 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर हुआ रिलीज,
इस दिन स्ट्रीम होगी फिल्म
1 months ago
Written By: ANJALI
नेटफ्लिक्स की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा है। यह फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख की मुख्य भूमिकाएँ हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
ट्रेलर के अनुसार, फिल्म की कहानी 42 वर्षीय श्रीरेणु त्रिपाठी (आर माधवन) और 32 वर्षीय मधु बोस (फातिमा सना शेख) के इर्द-गिर्द घूमती है। श्रीरेणु एक ऐसे शख्स हैं जो शादी के लिए लड़की से मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन उनकी उम्र और पारंपरिक सोच उनके रास्ते में बाधा बनती है। वहीं, मधु एक आधुनिक सोच वाली महिला हैं, जो अपने फैसलों में आज़ाद है।
दोनों की मुलाकात होती है और श्रीरेणु मधु को देखते ही उन पर दिल दे बैठते हैं। जल्द ही उनकी सगाई हो जाती है, लेकिन समस्याएँ तब शुरू होती हैं जब श्रीरेणु के परिवार को मधु का लाइफस्टाइल पसंद नहीं आता। उनकी फैमिली को महिलाओं का शराब पीना, ताश खेलना और राजनीति पर चर्चा करना नागवार गुजरता है। चीजें तब और बिगड़ती हैं जब श्रीरेणु मधु से कहते हैं, "सब कुछ इजाज़त देंगे, लेकिन सीमा में।" इस पर मधु नाराज़ होकर जवाब देती हैं, "आप मेरी सीमा क्यों तय करें?" इसके बाद कहानी एक नया मोड़ लेती है और दोनों की शादी टूट जाती है, लेकिन क्या उनका प्यार इन सबके बीच भी बच पाएगा?
दर्शकों की प्रतिक्रिया
ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं। कई यूजर्स ने आर माधवन और फातिमा सना शेख के एक्टिंग को सराहा। एक यूजर ने लिखा, "लंबे समय बाद बॉलीवुड में कुछ अच्छा देखने को मिला।" वहीं, दूसरे ने कहा, "माधवन ने फिर से कमाल कर दिया!" कुछ दर्शकों को फिल्म का कॉन्सेप्ट इमोशनल लगा, जबकि कईयों ने इसे एक ताज़ा और यथार्थवादी प्रेम कहानी बताया।
फिल्म की टीम
'आप जैसा कोई' का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है, जो 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले करण जौहर की कंपनी ने किया है। माधवन और फातिमा के अलावा, फिल्म में आयशा रजा, मनीष चौधरी और नमित दास भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएँगे। फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और उम्मीद की जा रही है कि यह दर्शकों के बीच खासी पसंद की जाएगी।