साथ निभाना साथिया फेम गोपी बहू ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी…
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लोकप्रिय टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ की फेमस एक्ट्रेस जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने पार्टनर वरुण जैन के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई। शादी की खबर जिया ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिसके बाद उनकी वेडिंग फोटोज़ तेजी से वायरल हो गईं।
सोशल मीडिया पर की शादी की घोषणा
जिया मानेक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “भगवान और गुरु की कृपा और प्यार के साथ हम हमेशा के लिए साथ आ गए हैं। हाथों में हाथ, दिल से दिल मिलाकर। हम दो दोस्त थे और आज पति-पत्नी बन गए हैं। इस दिन को खास बनाने वाले सभी के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं। मिस्टर और मिसेज के तौर पर हंसी, यादें, एडवेंचर और हमेशा का साथ।” इस खूबसूरत पोस्ट के साथ जिया ने अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह पति वरुण जैन की बाहों में बेहद खुश नजर आ रही हैं।
दुल्हन के लुक ने खींचा सबका ध्यान
वायरल तस्वीरों में जिया मानेक को गोल्डन साड़ी में देखा गया। उन्होंने अपने लुक को टेंपल जूलरी, मांग टीका, हैवी नेकलेस, कमरबंद और झुमकों के साथ कंप्लीट किया। इसके अलावा उन्होंने लाल चूड़ियां पहनीं और गजरे से हेयरस्टाइल को सजाया। दुल्हन बनी जिया मानेक का लुक बेहद गॉर्जियस और रॉयल लग रहा था।
भूत शुद्धि विवाह में बंधे जिया और वरुण
जिया मानेक और वरुण जैन की शादी भूत शुद्धि विवाह के अंतर्गत हुई। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, यह यौगिक काल की सबसे प्राचीन विवाह पद्धति है। भूत शुद्धि विवाह एक विशेष प्रक्रिया है, जिसमें शरीर के पांच तत्वों को सही तरीके से संगठित किया जाता है।
जिया मानेक का करियर
जिया मानेक टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई हिट शोज़ में काम किया है, जिनमें ‘साथ निभाना साथिया’, ‘तेरा मेरा साथ रहे’, ‘जिनी और जूजू’ और ‘मनमोहिनी’ शामिल हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘साथ निभाना साथिया’ से मिली, जिससे वह घर-घर में मशहूर हो गईं। अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखने वाली जिया मानेक की शादी की खबर उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।