परेश रावल ने फिल्म में लौटने से किया इंकार,
इस इन्फ्लूएंसर ने भी की रिक्वेस्ट
1 months ago
Written By: anjali
कॉमेडी ड्रामा फिल्म हेरा फेरी अब तक की सबसे पसंदीदा कॉमेडी क्लासिक मूवीज में से एक है। इस फ्रेंचाइजी की दोनों ही फिल्में काफी सक्सेसफुल रही हैं। हाल ही में तीसरी फिल्म का एलान हुआ था। जिसके बाद लोग फिर से बाबू भइया, राजू और श्याम की तिकड़ी देखने के लिए बेताब थे। लेकिन फिर खबर आई कि परेश रावल यानी की बाबू भईया ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्ची हुई। फैंस लगातार परेश रावल से फिल्म में वापसी करने को लेकर गुजारिश कर रहे है। कुछ फैंस अभी भी इस उम्मीद में है कि शायद परेश रावल फिल्म में वापसी कर लें। लेकिन अब उनका ये सपना टूटता नजर आ रहा है।

परेश रावल नहीं बनेंगे फिल्म का हिस्सा
फिल्म चाहे कोई भी हो अगर उसकी फ्रेंजाइजी आती है तो हर किसी की पहली पसंद पुरानी स्टार कास्ट ही होती है। ऐसे में हेरा फेरी को लेकर भी पुरानी कास्ट को लेकर एक्साइटेड थे। लेकिन अब ये खुशियां महज कहने भर को रह गई है। परेश रावल को लेकर खबरें आ रही थी कि वो इस फिल्म से दूरी बना रहे हैं। हालांकि इस खबर पर किसी ने भी भरोसा नहीं किया। लेकिन हाल ही में, एक फैंन ने उन्हें टैग करते हुए पोस्ट किया जिस पर अभिनेता ने रिएक्ट किया है। दरअसल, एक यूजर ने एक्स हैंडल पर परेश रावल के लिए लिखा, "सर प्लीज दोबारा सोच लीजिए। फिर से हेरा फेरी मूवी ज्वॉइन कर लीजिए। आप मूवी के एक हीरो हैं।" इस पोस्ट का जवाब देते हुए परेश ने लिखा, "नहीं, हेरा फेरी में तीन हीरो हैं। वहीं इस बात से लोग कयास लगा रहे है परेश रावल फिल्म में अपने स्क्रिप्ट न मिलने और लॉन्ग फॉर्म कॉन्ट्रैक्ट न मिलने के कारण काफी नाराज है।
आशीष चंचलानी ने की बाबूराव से रिक्वेस्ट
पॉपुलर इन्फ्लूएंसर आशीष ने उसी पोस्ट के कमेंट में लिखा, सर मैं जानता हूं कि आप बाबू भैया के रोल से थका हुआ महसूस कर रहे होंगे और ये आपके लिए मुश्किल सिचुएशन होगी, जिसे कोई और नहीं समझ सकता। लेकिन हम सब दिल से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि लौट आइए। आप वाकई इस फ्रेंचाइजी की आत्मा हैं। आशा है आप कोई रास्ता ढूंढ निकालेंगे। आपको बता दें कि जब से इस फिल्म की रिलीज को लेकर अनाउंमेंट हुई है तब से हर कोई बस परेश रावल से फिल्म में वापसी की गुजारिश कर रहा है।