CM योगी के जीवन पर बनी फिल्म को मिली हरी झंडी,
हाईकोर्ट ने हटाई रिलीज पर लगी रोक
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन और राजनीतिक करियर पर आधारित फिल्म “अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को हटा दिया है और जल्द ही इसकी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
हाईकोर्ट ने देखी फिल्म
फिल्म की रिलीज को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। कोर्ट ने साफ किया था कि फैसला देने से पहले वह पूरी फिल्म देखेगा। सभी आपत्तिजनक समझे जाने वाले दृश्यों की बारीकी से जांच करने के बाद अदालत को कोई भी ऐसा कंटेंट नहीं मिला, जिस पर रोक लगाई जा सके। इसके बाद कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं की याचिका को सही मानते हुए रिलीज की अनुमति दे दी।
सेंसर बोर्ड के साथ विवाद
फिल्म के निर्माताओं और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म पर कुल 29 आपत्तियां दर्ज की गई थीं, जिनमें से 8 आपत्तियां खारिज कर दी गई थीं, लेकिन बाकी मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई थी। इसी कारण 17 अगस्त को CBFC ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। निर्माताओं का आरोप था कि सेंसर बोर्ड उन्हें योगी आदित्यनाथ से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेने के लिए मजबूर कर रहा था, जबकि यह नियमों के खिलाफ है। याचिका में यह भी कहा गया कि सेंसर बोर्ड का रवैया उनके मौलिक अधिकारों का हनन करता है।
फिल्म में क्या दिखाया जाएगा
“अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” में योगी आदित्यनाथ के जीवन के कई अनदेखे पहलुओं को दिखाया गया है। इसमें उनके गोरखपुर से राजनीतिक सफर की शुरुआत से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी शामिल है। फिल्म उनके जीवन, संघर्ष और निर्णयों पर आधारित है।
जल्द होगी रिलीज डेट की घोषणा
हाईकोर्ट के आदेश के बाद फिल्म निर्माता अब कोर्ट की कॉपी लेकर CBFC से औपचारिक मंजूरी लेंगे। इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।