पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका,
मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से न सिर्फ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि उनके लाखों प्रशंसकों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। 23 अगस्त की दोपहर को मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नहीं रहे कॉमेडी के सम्राट जसविंदर भल्ला
जसविंदर भल्ला पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा और जाना-पहचाना नाम थे। उनकी कॉमेडी की टाइमिंग, हाजिरजवाबी और अनोखी स्टाइल ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में कॉमेडी शो "छंकार्टा 88" से की थी, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया।
उनका फिल्मी सफर "दुल्ला भट्टी" फिल्म से शुरू हुआ था, लेकिन असली पहचान उन्हें उनकी कॉमेडी सीरीज "छंकार्टा" और पंजाबी फिल्मों में निभाए गए मजेदार किरदारों से मिली। जसविंदर भल्ला की खासियत यह थी कि वो हर फिल्म में अलग-अलग टैगलाइन्स का इस्तेमाल करते थे, जिससे उनकी कॉमेडी और भी दमदार हो जाती थी।
स्टेज शो के भी थे बादशाह
फिल्मों और कॉमेडी एल्बम्स के अलावा जसविंदर भल्ला का स्टेज परफॉर्मेंस भी उतना ही लोकप्रिय था। उन्होंने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में "Naughty Baba in Town" नामक शो के जरिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी कॉमेडी का जादू बिखेरा।
फैमिली बैकग्राउंड और शिक्षा
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना में हुआ था। उनके पिता, मास्टर बहादुर सिंह भल्ला, गांव बरमालीपुर में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक थे। जसविंदर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दोराहा से पूरी की। इसके बाद उन्होंने पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से बी.एससी. और एम.एससी. की डिग्री हासिल की। विज्ञान की पढ़ाई में दिलचस्पी के चलते उन्होंने आगे बढ़कर चौधरी चरण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ से पीएच.डी. की डिग्री भी प्राप्त की।
आर्ट्स टीचर से की शादी
उनकी शादी परमदीप भल्ला से हुई थी, जो पेशे से एक फाइन आर्ट्स की टीचर हैं। उनके बेटे पुखराज भल्ला ने पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला से ऑडियो विजुअल्स में बी.टेक किया है। पुखराज 2002 से ही कुछ "छंकार्टा" कैसेट्स में नजर आ चुके हैं और कई पंजाबी फिल्मों में बेहतरीन किरदार भी निभा चुके हैं। वहीं उनकी बेटी अशप्रीत कौर की शादी नॉर्वे में हुई है।
इन फिल्मों से बनाई पहचान
जसविंदर भल्ला ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में काम किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी बेहतरीन फिल्मों में माहौल ठीक है, जीजा जी, जिन्हे मेरा दिल लुटेया, पावर कट, कबड्डी वन्स अगेन, अपन फिर मिलांगे, मेल करा दे रब्बा, कैरी ऑन जट्टा, जट्ट एंड जूलियट, जट्ट एयरवेज शामिल हैं। जसविंदर भल्ला जब भी स्क्रीन पर आते थे, अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाते थे। उनकी हर फिल्म में कॉमेडी का अलग अंदाज देखने को मिलता था, जो उन्हें पंजाबी सिनेमा के सबसे खास और प्रिय कलाकारों में शामिल करता है।