भारतीय रेलवे की लाइफ लाइन माने जाने वाले लोको पायलट्स की सैलरी और भर्ती प्रक्रिया को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा रहती है। जानिए असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) बनने से लेकर लाखों की सैलरी पाने वाले अनुभवी लोको पायलट तक का पूरा सफर।

क्या होता है लोको पायलट का ड्रेस? रेल इंजन पर स्काई ब्लू ड्रेस में नजर आने वाले ट्रेन ड्राइवर को लोको पायलट कहा जाता है। यह भारतीय रेलवे की रीढ़ माने जाते हैं।

कितनी होती है ALP की सैलरी? असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की शुरुआती सैलरी 25,000 से 35,000 प्रतिमाह होती है। इसके साथ कई भत्ते भी दिए जाते हैं।

अनुभव बढ़ा तो सैलरी भी बढ़ी अनुभवी लोको पायलट की सैलरी 50,000 से 1 लाख या उससे अधिक हो सकती है। सीनियर पदों पर यह 1.42 लाख तक जा सकती है।

कौन-कौन से मिलते हैं भत्ते लोको पायलट को DA, HRA, TA समेत अन्य सरकारी भत्ते दिए जाते हैं। 8वें वेतन आयोग के बाद 20-25% वेतन बढ़ने की उम्मीद है।

सीधे लोको पायलट नहीं बन सकते रेलवे में डायरेक्ट लोको पायलट भर्ती नहीं होती। पहले ALP बनना पड़ता है और अनुभव के आधार पर प्रमोशन मिलता है।

कैसी होती है भर्ती प्रक्रिया RRB तीन चरणों में ALP भर्ती करता है: CBT परीक्षा, एडवांस टेस्ट + साइकोमेट्रिक, मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

क्या चाहिए योग्यता 10वीं/12वीं पास और किसी तकनीकी ट्रेड में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट (जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, वायरमैन, फीटर आदि) होना जरूरी है।

डिस्कलेमर यह जानकारी विभिन्न मीडिया और सामान्य स्रोतों से ली गई है। आधिकारिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट और नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।